काशीपुर : 1 लाख का लोन दिलाने के नाम पर ठग लिये 1.43 लाख

0
1110

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक ठग ने लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी कर 1,43,220 रुपये हड़प लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम गुलड़िया निवासी मौहम्मद आरिफ पुत्र राशिद अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 9 जून को उसके पास इण्डिया लोन हब से लोन लेने के लिए फोन आया और एक लाख रुपये का लोन 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से देने के लिए कहा गया। जिस पर उसने लोन लेने के लिए सहमति दे दी।। अगले दिन 10 जून को उसको 2,500 रुपये फाईल चार्ज व 7,540 रुपये व 9,650 रुपये फीस जमा करने के लिए कहा गया। जिस पर उसने गूगल पे से ट्रांसफर कर दिया। जिसके 2 घण्टे बाद फिर फोन आया और कहा कि 25,540 रुपये और भेजो तभी आपका लोन स्वीकृत हो पायेगा। जिसे उसने गूगल पे से ट्रांसफर कर दिया।

इसके पश्चात उससे कहा गया कि आपकी लोन धनराशि बढ़ा दी गयी है और आपको उसके लिए 17,790 रुपये और अदा करने होंगे। जिसके पश्चात उसने 17,790 रुपये गूगल पे कर दिये। इसके बाद भी लोन की धनराशि अदा नहीं की गयी। उसने अपने अदा किये गये पैसे वापस मांगे तो कहा कि पैसे वापिस करने के लिए 35,580 रूपये जीएसटी के रूप में आपको अदा करने है और आपका 2,28,760 रुपये आपके खाते में ट्रांसफर हो जायेंगे। जिस पर उसने 11,12 व13 जून को गूगल पे कर दिये। जिसके पश्चात भी कोई धनराशि इण्डिया लोन हब द्वारा नहीं दी गयी। उसने सम्पर्क किया तो कहने लगे कि तुमने रुपये भेजने में देरी कर दी है। जिस कारण तुम्हारा लोन स्वीकृत नहीं हो सकता है। दी गयी धनराशि को वापस लेने के लिए कहा तो कहा गया कि इसके लिए आपको 35,850 रूपये केंसिल चार्ज देना पड़ेगा। जिसके बाद उसने 13 जून को 15 हजार रुपये गूगल पे से ट्रांसफर कर दिये। इसके बाद भी धनराशि वापस नहीं की। उसने 20 जून को फोन कर रुपये वापस भेजने के लिए कहा तो उन लोगों ने कहा कि आप 35,580 रूपये ट्रांसफर करो तभी आपकी धनराशि वापस हो पायेगी। उसने 30,000 रूपये गूगल पे ट्रांसफर कर दिये। जिसके पश्चात भी कोई धनराशि ट्रांसफर नहीं की गयी। उन्होंने फिर 35,580 रूपये ट्रांसफर करने के लिए कहा। इस प्रकार धोखाधड़ी कर उससे 1,43,220 लाख रुपये ठग लिए।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।