बड़ी कामयाबी : एक करोड़ 30 लाख रुपये कीमत की ड्रग्स के साथ 3 गिरफ्तार

0
186

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : रुद्रपुर पुलिस ने एक करोड़ 30 लाख रुपये कीमत की ड्रग्स के साथ 3 लोगों का गिरफ्तार किया है।
बता दें कि डीआईजी/एसएसपी ऊधम सिंह नगर बरिन्दरजीत सिंह द्वारा एसओजी ऊधम सिंह नगर को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे। एसपी सिटी ममता बोहरा के निर्देशन व सीओ रुद्रपुर के पर्वेक्षण में एसओजी/एडीटीएफ ऊधम सिंह नगर की टीम द्वारा रुद्रपुर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एलायन्स गेट से आगे फ्लाईओवर, काशीपुर रोड पर रात्रि के लगभग 4 :10 बजे चैकिंग अभियान चलाकर एक मोटर साइकिल यूके 06 एएस 6011 पर बैठे 03 लोगों 1-शुभंकर विश्वास पुत्र स्व. सुभाष विश्वास निवासी पिपलिया नं. 1, थाना गदरपुर 2-विश्वजीत मजूमदार पुत्र जितेन नाथ मजूमदार निवासी शीमलपुर, थाना गाईगाटा, जिला उत्तर 24 परगना, कोलकाता, पश्चिम बंगाल तथा 3-खोकन गोलदार पुत्र स्व. धोलु गोलदार निवासी फुलतला, थाना हावड़ा, जिला उत्तर 24 परगना, कोलकाता, पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया गया।

सीओ रुद्रपुर अभय सिंह ने मौके पर पहुंचकर उक्त तीनों व्यक्तियों की तलाशी ली तो तीनों अभियुक्तगणों के पास से कुल 1.03 किलोग्राम हेरोईन तथा 31.17 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि खोकन गोलदार व विश्वजीत मजूमदार बांग्लादेश बॉर्डर से उक्त ड्रग्स की हल्द्वानी, रामपुर, बरेली, उधम सिंह नगर के विभिन्न स्थानों पर तस्करी करते हैं तथा शुभंकर विश्वास उनके लिए स्थानीय स्तर पर ग्राहक ढूंढकर स्मैक और हेरोईन की तस्करी करवाता है। बरामद हेरोईन व स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ 30 लाख रुपये है।
पूछताछ में यह भी पता चला कि यह लोग पूर्व में भी कई स्थानों पर हेरोईन और स्मैक की तस्करी कर चुके हैं। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रुद्रपुर में एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट की ओर से एफआईआर सं. 46/22 धारा-8/21/22/29/60 एडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी ने 25 हजार रुपये व डीआईजी कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल नीलेश आनंद भरणे की ओर से 50 हजार रुपये नगद ईनाम की घोषणा की गई है।
पुलिस टीम में सीओ रुद्रपुर अभय सिंह, एसओजी प्रभारी एसआई कमलेश भट्ट, एसआई विकास चौधरी, कमाल हसन, सुरेन्द्र प्रताप, कां. भूपेन्द्र रावत, भूपेन्द्र आर्या, गणेश पाण्डे, प्रमोद कुमार, राजकुमार, रविन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार, नीरज शुक्ला, विनोद कन्याल तथा कंचन शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here