spot_img
Friday, January 9, 2026
spot_img

गुरुग्राम से जयपुर ई-हाइवे पर चलेंगी 100 ई-कार, इतना देना होगा किराया

Gurugram-jaipur E-highway गुरुग्राम (महानाद): भारत के पहले नेशनल हाइवे फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल पर ट्रायल के लिए परिवहन मंत्रालय, नीति आयोग तथा एनएचईवी के अधिकारी तैयारियों में जुट गये हैं। 9 सितंबर 2022 से 9 अक्टूबर 2022 तक एक महीने का ट्रायल होगा। जिसमें आम लोग भी इस ट्रायल रन का हिस्सा बन पायेंगे। एनएचईवी की तरफ से गुरुग्राम से जयपुर तक के लिए आम लोगों के लिए 100 ई-कारें किराये पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके लिए चालक को बस अपने ड्राइविंग लाइसेंस की कॉपी और किराया जमा करवाना होगा। उसके बाद जयपुर तक वे ई-कार से फर्राटा भर सकेंगे। वापसी में जयपुर के अलबर्ट पिंटो हॉल के पास से गुरुग्राम व दिल्ली के लिए ई-कार किराये पर ली जा सकेगी। बीच में एक जगह पर ई-कार को चार्ज भी किया जाएगा। अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने के बाद चालक से फीडबैक फॉर्म भरवाया जाएगा। जिसमें चालक को अपना अनुभव, खामियां, सुझाव आदि बताने होंगे। इसी के आधार पर इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार किया जायेगा।
20 ई बसों भी दौड़ेंगी ई-हाईवे पर –
वहीं, यात्रियों के लिए 20 ई-बसों को भी चलाया जाएगा। ये बसें दिल्ली के इंडिया गेट से रवाना होकर धौलाकुआं होते हुए गुरुग्राम पहुंचेंगी। आप इफ्को चौक और राजीव चौक से इन बसों में सवार हो सकते हैं।  इन बसों में सफर करने वाले यात्रियों से भी फीडबैक लिया जाएगा। हालांकि सेल्फ ड्राइविंग ई-कार और बसों का किराया अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह नाममात्र का होगा। परिवहन मंत्रालय की तरफ से दिल्ली से जयपुर तक के एनएचईवी को अटल हरित विद्युत मार्ग का नाम दिया गया है।
एनएच फॉर ईवी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अभिजीत सिन्हा ने बताया कि ई-हाइवे पर ट्रायल रन की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इस दौरान कोई भी व्यक्ति ई-कार को किराये पर ले सकता है। वहीं 20 ई-बसों में सामान्य किराये में सफर किया जा सकेगा। यात्री से फीडबैक लेकर आगे की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles