विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): सोमवार की देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने रामनगर रोड स्थित एसबीआई की मेन ब्रांच की एटीम मशीन को उखाड़कर उसके कैसेट में रखे 11 लाख 13 हजार 500 रुपये चोरी कर लिये। एसबीआई के मुख्य प्रबंधक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
रामनगर रोड, चामुंडा कॉम्पलेक्स में स्थित एसबीआई के मुख्य प्रबंधक अननुय कुमार ने बताया कि दिनांक 19.12.2023 को करीब 2.22 बजे उन्हें एटीएम प्रभारी के द्वारा दूरभाष पर सूचनामिली कि आपके बैंक के एटीएम में कुछ लोग एटीएम मशीन से छेडछाड कर चोरी कर रहे हैं। उक्त सूचना पर जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां पर पुलिस भी मौजूद थी। उन्होंने चैक किया तो एटीएम रूम में स्थित एटीएम मशीन क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी थी। एटीएम मशीन के अन्दर कैसेट जिसमें कैश रखा जाता है, को चोरी कर ले गये तथा उसका कवर मौके पर पड़ा हुआ था।
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर सफेद स्कोर्पियों में सवार 2-3 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उक्त एटीएम रुम से एटीएम मशीन तोड़कर चोरी करते हुये स्कोर्पियो से ले जाते हुये दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद उनके द्वारा सिस्टम में चैक करने के उपरान्त पाया गया कि एटीएम में 11,13,500/- रुपये कैश था, जो चोरी हुआ है।
वहीं आपको बता दें कि एटीएम चोरी की सुचना मिलते ही एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कोतवाल मनोज रतूड़ी व एसएसआईं प्रदीप मिश्रा तुरंत मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं मंगलवार (कल) सुबह हल्द्वानी से एसबीआई के डीजीएम फैयाज अहमद बानी ने भी बैंक पहुंचकर बैंक मैनेजर अनुनय कुमार से घटना की जानकारी ली।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी है।