आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मां हाट कालिका भगवती का 11वां उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान कलश यात्रा के साथ मां का डोला निकाला गया।
सोमवार की दोपहर मां का डोला मौहल्ला सिंघान, घास मंडी स्थित मां के भवन से निकाला गया। जो सिंघान होली, रतन सिनेमा रोड, महाराणा प्रताप चौक, पार्क रोड, मेन बाजार होता हुआ घास मंडी स्थित मां के भवन में पहुंचा। डोले के साथ सबसे आगे 101 महिलाएं कलश लेकर चल रही थी। इसके बाद गणेश, सरस्वती, मां काली, लक्ष्मी, हनुमान, शंकर, कृष्ण की झांकी थी। इसके बाद भोले बाबा का नृत्य व सबसे पीछे मां का डोला हाथों से खींचते हुए भक्तजन चल रहे थे। शोभा यात्रा के बाद भंडारा व देवी जागरण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य पंडा हेमचंद भट्ट, मान्या भट्ट, अंकित, राजेंद्र माहेश्वरी, वंश त्यागी, अंकित अग्रवाल, आकाश गर्ग, अंकुर माहेश्वरी, पंडित शिवा, अंकुर विश्नोई ,अंकुर शर्मा, सोनू सारस्वत आदि मौजूद थे।