शादी से लौट रहे लोगों पर 12-15 लोगों ने किया धारदार हथियारों से हमला

0
167

रामनगर (महानाद) : पीरुमदारा निवासी एक युवक ने 12-15 लोगों पर उस पर उसके दोस्तों पर धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप लगाया है।

पीरुमदारा निवासी सरबजोत पुत्र अवतार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह दिनांक 5.02.2024 को अपने दोस्तों देवेन्द्र, कौशल औश्र मिलन के साथ एक शादी के प्रोग्राम में गया था। जब वे खाना खा कर लौट रहे थे तभी पुष्पांजलि मैरिज हॉल, टांडा में पीरुमदारा निवासी चरनजीत उर्फ चना पुत्र बलविन्दर सिंह, उसकी बुआ का बेटा कालागढ़ निवासी शनी, विजय नेगी व 12-15 अन्य लोगों ने उन पर लाठी, पाइप और लोहे के कड़े व धारदार अथियारों से हमला किया कर जान से मारने की कोशिश की और उसके बाद जान से मारने की धमकी देकर अपनी दो स्विफ्ट कार और बाइक से फरार हो गये।

सरबजोत ने बताया कि उसके बाद उसके परिवार वाले चरनजीत के घर उसकी शिकायत करने गये तो उसके घर वालों ने उसके भाई और पिता को गाली दी व धक्का मुक्की की।

रबजोत की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 147, 148, 323, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एएसआई नंदन सिंह के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here