काशीपुर ब्रेकिंग : कोतवाली के मालखाने से गायब हुए 12 लाख 48 हजार

1
5030

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर कोतवाली के मालखाने में रखे 12 लाख 48 हजार रुपये गायब हो गये। इतनी भारी मात्रा में रुपये गायब होने से हड़कंप मच गया। एसएसआई ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराकर जांच शुरु कर दी है।

एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि एफआईआर नं. 246/2017 धारा 302 आईपीसी से संबन्धित माल पुलिन्दा जिसमें 12 लाख 48 हजार रुपये थे, गायब होने पर उच्चाधिकारियों द्वारा उक्त संबन्ध में जांच करने के उपरान्त दिये गये निर्देशों के क्रम में अब तक की जांच से स्पष्ट है कि उक्त माल थाने के मुख्य कार्यालय में बने कोत में रखी आलमारी में रखा गया था तथा उक्त मालखाने / कोत के गेट की चाबी थाना कार्यालय में नियुक्त रात्रि / दिवस मुंशी के पास रहती थी तथा थाना कार्यालय / कोत में रखी मालखाने अलमारी की एक मात्र चाबी मालखाने में तैनात मालखाना मोहर्रिर / मालखाना मुंशी के द्वारा प्रयोग में लायी जाती थी।

एसएसआई ने बताया कि मालखाना मोहरिर्र एएसआई सुदेश कुमार (वर्तमान में सेवानिवृत) द्वारा माह अप्रैल 2023 में उक्त माल अलमारी में उनके द्वारा देखा गया था, परन्तु माह अगस्त में नवनियुक्त मालखाना मोहर्रिर हे.का. महेश पन्त को चार्ज देने के दौराने उक्त माल आलमारी में मौजूद नहीं मिला। जबकि इसकी एक मात्र चाबी नवनियुक्त मालखाना मोहर्रिर 1-हे.कां. महेश पन्त 2- मालखाना मोहर्रिर एएसआई सुदेश कुमार (वर्तमान में सेवानिवृत) व तथा मालखाना मुंशी 3-कां. खुशाल सिंह के पास रहती थी। अतः प्रथम दष्टया तीनों के माध्यम से ही उक्त पुलिन्दा गायब हुआ है।

पुलिस ने उक्त 1-हे.कां. महेश पन्त 2- मालखाना मोहर्रिर एएसआई सुदेश कुमार (वर्तमान में सेवानिवृत) व तथा मालखाना मुंशी 3-कां. खुशाल सिंह के खिलाफ धारा 409 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कोतवाल मनोज रतूड़ी स्वयं कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here