रुद्रपुर (महानाद) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम्य विकास विभाग के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजना राजगुरू, विधायक राजकुमार ठुकराल व उत्तराखण्ड वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार ने संयुक्त रूप से 14 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किये। उन्होंने पात्र लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र देते हुए बधाई व शुभकामनाऐं दीं। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति आवास विहीन एवं पात्र व्यक्ति आवास से वंचित न रहे। उन्हांेने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छूटे पात्र व्यक्तियों का चिन्हित करते हुए योजना से जोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी विकास योजनाओ को धरातल पर उतारें ताकि इसका लाभ आम जनमानस को मिल सके। उन्होंने वहां उपस्थित लाभार्थियों से कहा कि निमार्ण कार्य में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो मुख्य विकास अधिकारी व परियोजना निदेशक को अवगत करायें ताकि समस्या का निस्तारण किया जा सके।
परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत जनपद ऊधम सिंह नगर में वर्ष 2021-22 के लिए 2,423 आवासों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष 680 पात्र व्यक्तियों के आवास स्वीकृत किये गये हैं। उन्हांेने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत 1 लाख 30 हजार की धनराशि तीन किश्तों में लाभार्थियों को उपलब्ध करायी जायेगी, जिसमें प्रथम किस्त के रूप में 60 हजार की धनराशि पात्र लाभार्थियों को आज ही उनके खाते में उपलब्ध करा दी जायेगी तथा द्वितीय किश्त के रूप में 40 हजार की धनराशि आवास की छत पड़ने पर एवं 30 हजार की धनराशि आवास पूर्ण होने पर लाभार्थी को उपलब्ध करा दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि शौचालय के लिए 12 हजार की धनराशि दी जायेगी तथा मनरेगा के तहत 12 हजार की धनराशि आवास निर्माण हेतु 95 दिवस का श्रमांस, मनरेगा जॉब कार्ड धारक को इसका लाभ उपलब्ध होगा। उन्हांेने पात्र लाभार्थियों से कहा कि इस योजना के तहत आवास का कार्य तीन माह में पूर्ण किया जाना है जिसके लिए सभी पात्र व्यक्ति इसकी पूर्ण तैयारी सुनिश्चित कर लें। उन्होंने सभी पात्र व्यक्तियों से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तीन माह में प्रधानमंत्री आवास का कार्य पूर्ण किया जाना है, जिसके लिए उन्होंने सभी लाभार्थियो से कहा कि शीघ्र कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें ताकि अगली किश्त शीघ्र मिल सके। उन्होंने कहा कि आवास निर्माण का कार्य 25 वर्ग मीटर भूमि मानक निर्धारित किया गया हैं, जिसमे एक कमरा, एक रसोई तथा एक शौचालय तैयार किया जाना है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, प्रधान महेन्द्र सिंह सैनी के साथ पात्र लाभार्थी उपस्थित थे।