काशीपुर : ढेला नदी में डूबने से 14 साल के किशोर की मौत

0
789

काशीपुर (महानाद) : एक 14 साल के किशोर की ढेला नदी में डूबने से मौत हो गई। किशोर अपने घोड़े के लिए घास लेने ढेला के पास गया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

आपको बता दें कि ग्राम बैलजुड़ी निवासी फईम अहमद का 14 साल का बेटा फरदीन बृहस्पतिवार की दोपहर को अपने दोस्तों के साथ ढेला नदी के किनारे अपने घोड़े के लिए घास काटने गया था। घास काटने के बाद वह नदी में उतरकर मछलियांे को देखने लगा। इसी दौरान वह अचानक गहरे पानी में डूब गया। उसके दोस्तों ने किसी तरह फरदीन को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलने पर तहसीलदार युसुफ अली, कुंडा थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया। फरदीन तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। वह कक्षा 8 में पढ़ता था तथा गांव में ही आसिफ की दुकान पर हेयर कटिंग आदि का काम सीख रहा था। उसके पिता फईम बुग्गी चलाकर अपने परिवार का पेट पालते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here