आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना पुलिस ने एक घर में छापा मारकर 150 किलो प्रतिबंधित मांस तथा गौवंश के 5 पशुओं के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक महिला सहित 6 आरोपी मौके से फरार हो गये।
आईटीआई थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गुलड़िया स्थित एक घर में प्रतिबंधित मांस बेचा जा रहा है। प्रतिबंधित मांस बेचने की सूचना पर पुलिस ने मंसूर पुत्र महमूद के घर में छापा मारा। पुलिस को देखते हुए मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घर के अंदर आंगन से 150 किलो मांस और गौकशी में इस्तेमाल होने वाले औजार भी बरामद किए। पुलिस ने मौके से नई बस्ती, ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद निवासी रहीश पुत्र हबीब व वसीम पुत्र मौहम्मद उमर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि ग्राम गुलड़िया निवासी मंसूर पुत्र महमूद, आजाद पुत्र महमूद, महमूद हुसैन उर्फ बड़े पुत्र महमूद, रानी पत्नी आजाद, रुखसाना पत्नी मंसूर, सन्नो पुत्री मौहम्मद हुसैन उर्फ बड़े फरार होने में कामयाब हो गए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।