16 महीने में 16 हजार, 60 महीने में 60 हजार : दीपक बाली

0
441

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव की समीक्षा की, जिसमें चुनावी विजय न मिलने के बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं का हौंसला कतई टस से मस नजर नहीं आया।

पार्टी के चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने कार्यकर्ताओं के इस हौंसले को सलाम किया और कहा कि कार्यकर्ताओं का हौंसला ही तो है कि उत्तराखंड में नई-नई आई आम आदमी पार्टी ने पैर पसार कर राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की नींद उड़ा दी। न हमारे पास नेता थे और न कार्यकर्ता। बस हम बढ़ते गए और कारवां बनता गया। काशीपुर क्षेत्र में मात्र 16 माह की अल्प अवधि में हमने क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर ही पहला चुनाव लडा और काशीपुर की सम्मानित जनता में से 16 हजार मतदाताओं ने हमें वोट देकर हमारा हौंसला बढ़ाया। यह हमारी चुनावी हार नहीं बल्कि बहुत बड़ी जीत है और जो लोग इसे हमारी चुनावी हार मानते हों वह मुगालते में हैं।

बाली ने नारा दिया कि ‘16 महीने 16 हजार और 60 महीने 60 हजार’। यानि कि आने वाले 5 वर्ष में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मिलकर लगातार जनता के बीच रहकर उसे अपनी बात समझाएंगे और उसके दुख दर्द में साथ खड़े रहकर फिर लड़ेंगे और जीतेंगे। बाली ने प्रदेश के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का भी आह्वान किया है कि वे अपने हौंसलों में कोई कमी न आने दें चूंकि हम चुनाव हारे नहीं जीते हैं क्योंकि किसी पार्टी को खड़ा करने में 16 माह की अवधि बहुत कम समय होता है। हमारे क्रांतिकारी कार्यकर्ताओं को याद रखना चाहिए कि पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी को आम आदमी पार्टी के उस कार्यकर्ता ने चुनाव हराया है जो मोबाइल की दुकान पर नौकरी करता है, तो वहीं नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी की एक छोटी सी महिला कार्यकर्ता ने चुनावी शिकस्त देकर एक नया इतिहास रचा है।

दीपक बाली ने कहा कि उत्तराखंड के नव निर्माण का सपना कोई छोटी लड़ाई नहीं है। जिस तरह से दिल्ली और पंजाब की चुनावी जीत आठ दस वर्षों की मेहनत का परिणाम है। ठीक उसी प्रकार हमारे कार्यकर्ताओं को समझना होगा कि उत्तराखंड के नव निर्माण की लड़ाई जब बड़ी है तो मेहनत भी बड़ी ही करनी होगी। बाली ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने काशीपुर सहित पूरे उत्तराखंड में जो हौंसला दिखाया उस हौंसले के बल पर ही वह समय दूर नहीं जब उत्तराखंड में भी पंजाब की तरह आम आदमी पार्टी की सुनामी आएगी और देवभूमि की सत्ता पर आम आदमी काबिज होगा और दिल्ली के बाद पंजाब की तरह उत्तराखंड के लोगों को भी बेहतर और निःशुल्क मूलभूत सुविधाएं मिलने का सपना साकार होगा।

उन्होंने कहा कि अब हमारी जिम्मेदारी होगी कि हम प्रशासन के साथ मिलकर अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान कराएं और जिन नेताओं को जनता ने चुना है उन्हें जनता के काम करने के लिए मजबूर करें क्योंकि नेताओं ने जनता का वोट लिया है तो अब उन्हें जनता का काम भी करना पड़ेगा।

बैठक में तय हुआ कि प्रतिमाह अंतिम रविवार को पार्टी कार्यालय में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुआ करेगी जिसमें जनता की समस्याओं की समीक्षा के साथ-साथ कार्यकर्ताओं की समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा। पार्टी के संगठन के काम को तेजी से आगे बढाया जाएगा और सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी निरंतर एक दूसरे के संपर्क में रहने के साथ-साथ जनता से भी जुड़े रहेंगे। बैठक में एक स्वर में काशीपुर क्षेत्र के उन मतदाताओं का दिल की गहराइयों से आभार जताया गया जिन्होंने वोट के रूप में अपना स्नेह सहयोग और आशीर्वाद देकर पार्टी का मनोबल बढ़ाया है।

बैठक में पार्टी के विधानसभा चुनाव संयोजक जसवीर सिंह सैनी ने भी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन कर उनकी मेहनत के प्रति आभार जताया।

बैठक मंे जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, जिला उपाध्यक्ष अमन बाली, अभिताभ सक्सैना, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष उषा खोखर, महासचिव मधुबाला सचदेवा, राजकुमार वर्मा, जिला उपाध्यक्ष रजनी ठाकुर, जिला सचिव पूजा अरोरा, मनोज आहूजा, समीर चतुर्वेदी, जसपाल सिंह टिल्लू, कुमाऊं वैश्य महासभा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता, आशु भारती, सोनी वर्मा, अमित सक्सैना, देवराज वर्मा, आनंद कुमार पाल, पवित्र शर्मा, सरदार महेंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह, शहजाद राय, शिवलालपुर व पैगा के ग्राम प्रधान, पूर्व तहसीलदार मनोरथ लाल लखचौरा, डॉ. विजय शर्मा, नील कमल शर्मा, महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष आकाश मोहन दीक्षित, पार्षद दीप जोशी, पूर्व सभासद राधेश्याम प्रजापति, अजयवीर यादव, आमिर हुसैन, शहजाद अंसारी, हरीश कुमार सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here