काशीपुर: दो व्यापारियों के यहां छापेमारी, 16 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त

0
1327

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस-प्रशासन कीसंयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाइ्र करते हुए नगर के दो व्यापारियों के यहां से 16 क्विंटल प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त कर दोनों व्यपारियों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

आपको बता दें कि पॉलीथिन सहित कई उत्पादों पर पाबंदी लगाने के बावजूद इनका इस्तेमाल खुलेआम हो रहा है। नए नियम का पालन कराने के लिए नगर निगम प्रशासन व पीसीबी कि टीम ने सोमवार को पुलिस बल के साथ मुख्य बाजार, किला बाजार में छापा मारा। कार्रवाई के दौरान टीम ने दो व्यापारियों के प्रतिष्ठानों से प्रतिबंधित 16 क्विंटल पॉलीथिन जब्त की।

नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल ने बताया कि दोनों गोदामों पर शासन के एक्ट के मुताबिक एक-एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। इन व्यापारियों को नोटिस भेजा जा रहा है। यदि वह नोटिस नहीं लेंगे तो कोर्ट के माध्यम से नोटिस तामील कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सख्ती के बावजूद दुकानदार प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग कर रहे हैं। अब ऐसे दुकानदारों के खिलाफ जुर्माने कि कार्रवाई की जाएगी। छापे कि सूचना मिलते ही कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों से प्रतिबंधित पॉलीथिन हटाते नजर आए।

पीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी नरेश गोस्वामी ने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

इस दौरान तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट, सहायक नगर आयुक्त आलोक उनियाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत सिंह साहनी, जितेंद्र देवंताक सहित पुलिस बल मौजूद रहा।