17 साल के नाबालिग को लेकर फरार हुई ट्यूशन टीचर

0
203

धर्मवीर बात्ता
पानीपत (महानाद) : एक महिला ट्यूशन टीचर के अपने नाबालिग छात्र को लेकर फरार होने की खबर सामने आई है।
बता दें कि किला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक ट्यूशन टीचर के अपने नाबालिग छात्र के साथ गायब होने का मामला सामने आया है। नाबालिग छात्र के पिता ने किला थाना पुलिस को तहरीर देकर एक महिला ट्यूशन टीचर पर अपने बेटे का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। छात्र के पिता ने तहरीर में बताया कि उसका बेटा दो-तीन महीने से एक महिला ट्यूशन टीचर के यहां ट्यूशन पढ़ने जाता था। विगत 29 मई की दोपहर को 2 बजे भी उनका बेटा ट्यूशन पढ़ने के लिए गया था लेकिन जब शाम तक भी वह वापस नहीं लौटा तो वे ट्यूशन टीचर के घर पहुंचे तो उसके घरवालों ने बताया कि वह घर पर नहीं है। जिसके बाद उनका शक यकीन में बदल गया और उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि पिछले 3 दिनों से ही दोनों के मोबाइल स्विच ऑफ आ रहे हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्दी ही दोनों को पकड़ लिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here