विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): नई बस्ती, कटोराताल, काशीपुर निवासी 17 साल की युवती घर में किसी को बिना बताये लापता हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरु कर दी है।
मौ. नई बस्ती, कटोराताल निवासी सुशील कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 साल की नाबालिग पुत्री कशिश दिनांक 21.03.2024 को सुबह के लगभग 4 बजे बिना किसी को बताये घर से कहीं चली गयी है जो कि अब तक घर वापस नहीं आयी। उन्होंने कशिश को अपनी समस्त रिश्तेदारी व आस-पड़ोस में तलाश कर लिया लेकिल उसका कुछ पता नहीं चला।
हुलिया: रंग सांवला, लंबाई 4.5 फिट, गुलाबी रंग का पाजामा, पीले रंग का कुर्ता तथा पैरों में चप्पलें पहनी हैं।
यदि किसी को उक्त युवती के बारे में कोई जानकारी मिले तो वह प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के मो. नं. 9411112904 पर सूचना दे सकता है।