काशीपुर : छात्र संघ चुनाव में 6 पदों के लिए 18 प्रत्याशियों ने किये नामांकन

0
382

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : 24 दिसंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव का आगाज बुधवार को नामांकन दाखिल करने के साथ हो गया। बुधवार को कुल 6 पदों पर 18 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया।

आपको बता दें कि राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर में 24 दिसम्बर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया के तहत छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर 3, उपाध्यक्ष (छात्र) पद पर 3, सचिव पद पर सर्वाधिक 7, कोषाध्यक्ष पद पर 2 और संयुक्त सचिव पद पर 2 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं छात्रा उपाध्यक्ष पद पर एकमात्र हरजिंदर कौर ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि आज 22 दिसम्बर को 12ः00 बजे तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है। एक बजे से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और उसके बाद दोपहर बाद 3ः30 बजे वैध और अवैध प्रपत्रों की घोषणा की जाएगी।