19.20 ग्राम स्मैक के साथ एक जेई सहित दो गिरफ्तार

0
134

हरिद्वार (महानाद) : पुलिस ने 19.20 ग्राम स्मैक के साथ एक जेई व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासे करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ऋषिकुल तिराहे के पास टैंपों स्टैंड पर दो व्यक्ति स्मैक के साथ खड़े हैं। जिस पर मायापुर चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और भूपेन्द्र पंवार पुत्र खुशाल सिंह निवासी ग्राम कोटगा, थाना लम्बगांव, टिहरी गढ़वाल हाल निवासी 83, जल निगम कालोनी, गफियारा, उत्तरकाशी तथा शोभित नेगी पुत्र स्व. विजन सिंह निवासी ग्राम दीइगांव, सलद उर्फ माजा गांव, जिला उत्तरकाशी को गिरफ्तार कर तलाशी ली गई तो भूपेंद्र पंवार के कब्जे से 9 ग्राम तथा शोभित नेगी के कब्जे से 10.20 ग्राम अवैध स्मैक की बरामद हुई है । पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बरेली से कम दामों में स्मैक खरीदकर लाते हैं तथा रिक्शा, ऑटो चालकों बाहर से आने वाले यात्रियों को महंगे दामों पर स्मैक बेचते हैं। आरोपी स्मैक को उत्तरकाशी भी ले जाते हैं। आरोपी भूपेंद्र प्रधानमंत्री आवासीय योजना में जेई के रूप में कार्य करता है।

Advertisement

कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी शोभित पहले भी जेल जा चुका है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here