अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से बलात्कार करने वाले 2 गिरफ्तार

0
123

ऋषिकेश (महानाद) : एक युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने धमकी देकर उसके साथ बलात्कार करने वाले 2 अभियुक्तों को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि दिनांक 03.11.2024 को ऋषिकेश कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर एक युवती को बताया कि वह विगत 1 वर्ष से प्रदीप चन्द्र, से बात करती थी। प्रदीप ने उसके साथ शादी करने का वादा करके उसे अपने विश्वास में लेकर उससे उसकी प्राईवेट वीडियो बनवाकर अपने फोन पर मंगाई गयी और फिर उक्त वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करते हुए उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक सबंध बनाये।

युवती ने आरोप लगाया कि प्रदीप चन्द्र ने अपने एक परिचित प्रदीप कुमार को भी उसकी अश्लील वीडियो भेजी जिसके बाद उसने भी उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाये। जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त व्यक्तियों द्वारा द्वारा उसका वीडियो वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी गयी। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 376, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा अभियोग में आवश्यक साक्ष्य संकलन कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियोग में नामजद दोनों अभियुक्तों के सम्बन्ध मे जानकारी प्राप्त कर उन्हें पूछताछ हेतु थाने लाया गया, तथा अभियोग में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

नाम /पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. प्रदीप चन्द्र (26 वर्ष) पुत्र दरबान सिंह निवासी ग्राम टोला, तहसील यमकेश्वर, थाना लक्ष्मण झूला, पौड़ी गढवाल।
2. प्रदीप कुमार (31 वर्ष) पुत्र रमेश चन्द निवासी ग्राम पटना, तहसील यमकेश्वर, थाना लक्ष्मण झूला, पौड़ी गढ़वाल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here