विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : श्मशान घाट प्रबन्ध समिति के प्रबंधक विकास शर्मा ‘खुट्टू’ ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि जिनके परिजनों की स्वाभाविक मौत (प्रभु इच्छा से स्वर्गवास) होता है तथा उनका दाह संस्कार श्मशान घाट काशीपुर में हुआ है, ऐसे लोगों से निवेदन है कि कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों को देखते हुए अपने परिजनों की अस्थियां एवं राख को दो दिन में अवश्य चुनकर ले जाएं। ताकि आने वाले अन्य शवों का संस्कार करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हों।
खुट्टू ने बताया कि अभी भी श्मशान में लगभग 70 लोगों की अस्थियां रखी हुई हैं। वहीं मृतकों की अस्थियां देर से चुनने के कारण दाह संस्कार करने के लिए जगह खाली नहीं हो पाती है। जिससे लोगों को अपने परिजनों का संस्कार करने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। इसलिए उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि कोरोना की विषम परिस्थितियों में सहयोग करते हुए कृपया अपने परिजनों की अस्थियां व राख दो दिन में ही चुन कर उन्हें श्मशान परिसर में ही रखवा दें।