विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने चोरी की 4 बाइकों सहित 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि दिनांक 16.11.2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बाइक कुण्डेश्वरी चौराहे के पास खड़ी थी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गयी है। तहरीर के आधार पर बीएनस की धारा धारा 303(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
वहीं, दिनांक 05.01.2026 को एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी कटोराताल में आकर तहरीर देकर बताया कि उसकी बाइक कुछ समय पहले उदयराज मैदान से चोरी हो गई थी, जिस पर धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
चोरी की घटना के अनावरण के लिये एसपी स्वप्न किशोर एवं सीओ दीपक सिंह के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर हरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया तथा पुलिस टीमों द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं के अनुसार अलग-अलग सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर, फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों की सुरागरसी एव पतारसी हेतु मुखबिर मामूर किये गये।
दिनांक 07.01.2026 को मुखबिर की सूचना पर नौगजा मजार के पास दो व्यक्तियों को बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल के साथ पकड़ा तथा पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ की तथा बाइक का चैसिस नम्बर मिलान करने पर उक्त संदिग्ध बाइक कोताली में दर्ज चोरी की पाई गई तथा अभियुक्तगणों की निशानदेही पर नौगजा मजार के पास झाड़ियों मे छुपाई तीन अन्य बाइकें बरामद की गयीं, जिनमें से एक बाइक कुंडेश्वरी चौराहे से चोरी की गई थी। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा काशीपुर तथा आईटीआई क्षेत्र से चोरी करने की बात बताई।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त –
1- मलखान सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी कुमाऊं कालोनी, कचनाल गाजी, काशीपुर। (10 मुकदमें)
2- बलदेव सिंह उर्फ बिरजू पुत्र भजन सिंह निवासी रम्पुरा, रामनगर रोड, काशीपुर। (5 मुकदमें)
बरामद मोटर साईकिल का विवरण –
1- मोटर साईकिल हीरो होंडा सी डी डॉन चेचिस नम्बर MBLHA11EC89D00854 थाना काशीपुर के एफआईआर 10/2026 धारा 303(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित
2- मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस चेसिस नम्बर MBLHA11W118MHD09784 थाना काशीपुर के एफआईआर 475/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित
3- मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस चैसिस नम्बर MBLHAS10CGGHC61659
4 मोटर साईकिल हीरो होंडा चैसिस नम्बर 06L29F26198
पुलिस टीम में कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसएसआई नवीन बुधानी, एसआई कौशल भाकुनी, गिरीश चंद्रा, कंचन पडलिया, कां. प्रेम सिंह कनवाल, गिरीश मठपाल तथा ईश्वर सिंह अधिकारी शामिल थे।


