2 प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क के विरोध में कांग्रेसियों ने पैदल मार्च निकालकर किया धरना प्रदर्शन

0
210

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट के नेतृत्व में नगर निगम द्वारा वसूले जा रहे 2 प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क को समाप्त करने को लेकर महाराणा प्रताप चैक से नगर निगम तक पैदल मार्च निकाला और इसके बाद नगर निगम प्रांगण में धरना प्रदर्शन कर दाखिल खारिज शुल्क को समाप्त करेन को लेकर मेयर उषा चैधरी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कांग्रेसियों ने कहा कि काशीपुर नगर निगम द्वारा स्व कर निर्धारण योजना के अंतर्गत हाउस टैक्स का जो निर्धारण किया जा रहा है वह वर्तमान हाउस टैक्स से 100 प्रतिशत तक अधिक है। जबकि 10 प्रतिशत से अधिक टैक्स बढ़ाना न्यायोचित नहीं है। वक्ताओं ने कहा कि आम जनता महंगाई के बोझ से बुरी तरह से दबी हुई है व परेशान हैं। इस महंगाई के दौर में हाउस टैक्स की बेतहाशा वृद्धि से आम व्यक्ति के मुंह से निवाला छीनने के समान होगा। कांग्रेसियों ने मांग की कि जनहित में पूर्व की भांति हाउस टैक्स 10 प्रतिशत कर पढ़ाकर लोगों को राहत दी जाए।

संदीप सहगल ने कहा कि विगत कई वर्षो से नगर निगम द्वारा 2 प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क वसूला जा रहा है जो कि पूरे उत्तराखंड में किसी भी नगर निगम व नगर पालिका में नहीं है। किंतु काशीपुर नगर निगम द्वारा बराबर वूसला जा रहा है। जो पूरी तरह से नायजाज व गलत है। सहगल ने कहा कि नगर निगम बोर्ड में अतिशीघ्र प्रस्ताव पास करके 2 प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क समाप्त करने की प्रतिक्रिया को आगे लाये।

इस मौके पर इंदर सिंह एडवोकेट, विमल गुड़िया, मुक्ता सिंह, शफीक अंसारी, प्रीत बम, अरुण चैहान, विनोद वात्सल्य, महेंद्र बेदी, अर्पित मेहरोत्रा, रवि ढींगरा, सोहेल खान, संजय रावत, मौहम्मद वसीम, मंसूर अली, राकेश नरूला, मुशर्रफ हुसैन, सचिन नाडिग एडवोकेट, सुभाष पाल, अनिल शर्मा, हैदर अली, विवेक कौशिक, इलियास माहिगीर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here