spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

बिलारी के 2 शातिर चोर गदरपुर में गिरफ्तार, सोने के जेवर और 5 लाख रुपये बरामद

गदरपुर (महानाद) : पुलिस ने बिलारी, मुरादाबाद के 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से क्षेत्र से चोरी हुए सोने के आभूषण और 4 लाख 92 हजार रुपये बरामद किये हैं।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी अभय कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 8.8.2024 को आवास विकास, गदरपुर निवासी वेद प्रकाश अरोरा पुत्र लेखराज कक्कड़ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 5.8.2024 को जब वह अपने परिवार सहित किसी कार्य से बाहर गया था तो रात्रि में अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर घर में रखे लाखों रुपये कैश तथा आभूषण चोरी कर लिये हैं। तहरीर के आधार पर धारा-305(ए)/331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

क्षेत्र के पॉश इलाके मे हुई चोरी की सनसनीखेज घटना के दृष्टिगत उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर, उनके (एसपी अभय सिंहद्) तथा एसपी क्राइम रुद्रपुर, सीओ बाजपुर अन्नराम आर्य के पर्यवेक्षण में थाना गदरपुर तथा एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम गठित की गयी।

उक्त टीम द्वारा थानाध्यक्ष गदरपुर जसवीर चौहान के कुशल नेतृत्व में घटनास्थल के आसपास एवं संदिग्धों के आने जाने वाले रास्तों पर लगे लगभग 600 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर मामूर किये गये। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर दिनांक 18.08.2024 को सकैनिया मोड़, अब्दुल्ला नगर के पास से (1) बोबी पुत्र भौराज सिंह निवासी शाहबाद रोड, सरिया मिल, मौह्ल्ला बाजार, बिलारी जिला मुरादाबाद तथा विजय सिंह पुत्र रामकुंवर निवासी ग्राम धनुपुरा, तुर्कखेड़ा, बिलारी जिला मुरादाबाद को पकड़ कर उनके कब्जे से 1 सोने का हार, 2 गले की चेन, 2 जोड़ी कान के झुमके, 4,92,000/- रुपये, एक पासबुक, एक आधार कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किये गये।

एसपी अभय सिंह ने बताया कि 2 शातिर अपराधी हैं और उनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles