विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर नवनिर्माण पदयात्रा के दूसरे दिन आप नेता दीपक बाली का कारवां आज ग्राम बघेलेवाला, शिवलालपुर, बांस खेड़ी व गुलड़िया और रायपुर पहुंचा। दीपक बाली ने गांव-गांव घूमकर विगत 20 वर्षों में विधायक हरभजन सिंह चीमा द्वारा कराये गये विकास की असली तस्वीर ग्रामीणों को दिखाई। टूटी सडकों की नपाई की।
बाली ने बताया कि विधायक ने 20 साल में बघेले वाला में एक बारात घर बनवाया है जिस की स्थिति बेहद दयनीय है। टूटी फूटी सड़कें और उन पर बहता पानी तथा यहां भी शिक्षा के मंदिर की दुर्दशा तथा अस्पताल नाम की कोई चीज न होना विधायक के विकास की कहानी अपने आप बयां करते हैं। दीपक बाली विधायक चीमा पर जमकर बरसे और 20 वर्षों में उनके द्वारा कराए गए विकास के झूठे दावों की पोल खोल कर रख दी। उन्होंने कहा कि जब चीमा पहला चुनाव लड़े थे तो किसानों और मजदूरों से कहा था कि तुम्हारे पर कोई भी संकट आएगा तो मैं साथ खड़ा मिलूंगा और तुम्हारे ऊपर उठने वाला कोई भी डंडा पहले मेरे ऊपर से होकर गुजरेगा मगर दुर्भाग्य कि विधायक चीमा 1 साल तक चले किसान आंदोलन में 700 किसानों के शहीद हो जाने के बाद भी कहीं नजर नहीं आए। न उन्होंने कोई विकास किया। किया होता तो आज ग्रामीण क्षेत्र की ऐसी दुर्दशा न होती। बाली ने कहा कि विधायक जी जवाब दें कि पिछले 20 वर्षों से उनके विकास कार्य केवल एक ही ठेकेदार क्यों कर रहा है? लगता है यह भी उनके भ्रष्टाचार का अलग तरीका है।
ग्रामों की दुर्दशा देखकर दीपक बाली ने उदास ग्रामीणों से आवाहन किया कि आओ मेरे साथ आओ, अब करेंगे इस काशीपुर क्षेत्र का नव निर्माण। इस बार आपने मौका दिया तो न टूटी सड़कें होंगी और न टूटी नालियाँ। आपके बच्चों के पढ़ने के बेहतर स्कूल होगें और उपचार के लिए शानदार अस्पताल। मां बहनों को हर माह 1000 रुपये पेंशन मिलेगी तो बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलने तक हर माह मिलेगा। 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता। बिजली और पानी फ्री होगा और बुजुर्गों को मिलेगी तीर्थ स्थलों पर घूमने की फ्री सुविधा। जैसा दिल्ली को चमकाया है अब उससे भी बेहतर चमकाएंगे उत्तराखंड को, ताकि उत्तराखंड पूरे देश का विकास मॉडल बने। अब ना कोई पलायन होने देंगे और ना कोई भूखे पेट सोएगा। हर हाथ को काम मिलेगा और यदि यह नहीं कर पाया तोअगली बार वोट मांगने नहीं आऊंगा।
बाली ने कहा कि मैं नेता नहीं हूं। मैं काम करने आया हूं और राजनीति के घिनौने चेहरे को बदलने आया हूं। मैं अगली बार आकर नहीं कहूंगा कि मुझे माफ कर दो और एक मौका और दे दो। मैं आप को दिखाने आया हूं कि काम तो हो सकता था मगर जिन नेताओं को आपने वोट दिया उन्होंने काम किया ही नहीं। अब फिर आपके हाथ में मौका आया है। एक बार प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनवा दो फिर देखिए आपके काशीपुर क्षेत्र का कितना शानदार विकास होता है। जनता के खून पसीने की कमाई अब जनता के विकास पर खर्च होगी।
बता दें कि दीपक बाली 14 दिनों की पदयात्रा पर निकले हैं। रात्रि निवास के दौरान ग्रामीण अपने-अपने घरों से मना करने के बावजूद रोटी और सब्जी लाकर खिला रहे हैं। बाली की पत्नी उर्वशी बाली एवं बेटी मुद्रा बाली भी उनके साथ रात्रि निवास में शामिल हैं।
पदयात्रा के दौरान यात्रा संयोजक एवं जिला अध्यक्ष मुकेश चावला, जिला उपाध्यक्ष अमन बाली, अभिताभ सक्सेना, पवित्र शर्मा, महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक, सोहेल अब्बास, संजय पांचाल, आशु भारती, अजय वीर यादव, अजय शर्मा, नील कमल शर्मा, पूजा अरोरा, समीर चतुर्वेदी, अमित सक्सेना, रमेश चंद्र, आकाश मोहन दीक्षित, हरीश कुमार, साहब सिंह, हरसिमरन सिंह, जहूर खान, भूप सिंह, संजीव शर्मा, नूर मोहम्मद, जसराम, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गीता रावत, मधुबाला सचदेवा, रेखा देवी, गीता देवी, यशोदा, रजनी ठाकुर, सीमा जैस, आनंद कुमार सहित अनेक आप कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।