डंपर की चपेट में आकर 20 साल की बाइक सवार युवती की मौत

0
383

कोटद्वार (महानाद) : पौड़ी- कोटद्वार राजमार्ग पर डंपर की चपेट में आने से एक 20 साल की बाइक सवार युवती की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली पौड़ी के एसएसआई हेमकांत सेमवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका की पहचान पार्वती (20) पुत्री यशंवत निवासी गाडका महरगांव, परसुंडाखाल, पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि युवती बाइक के पीछे की सीट पर सवार होकर पौड़ी आ रही थी। इस दौरान शुक्रवार सुबह पौड़ी कोटद्वार हाईवे पर अपर चोपड़ा मौहल्ले के पटवारी चौकी के पास डंपर की चपेट में आने युवती की मौत हो गई। जबकि बाइक युवक चला रहे युवक को चोट नहीं आई। पुलिस इस घटना की जानकारी जुटा रही है। बताया जा रहा है कि युवती पौड़ी में कंप्यूटर कोर्स सीख रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here