कानपुर (महानाद) : सरसों के तेल से भरे टैंकर के पलटन से 20 हजार लीटर सरसों का तेल सड़क और खेतों में बिखर गया। जिसे बटोरने को सथानीय ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
बता दें कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव के लोधा टीकुर गांव के पास ड्राइवर को नींद आने के कारण सरसों के तेल से भरा एक टैंकर पलट गया और उसका तेल एक्सप्रेस-वे से बहकर नीचे खेतों में जाकर इकट्ठा हो गया। तेल बिखरने की सूचना मिलते ही मौके पर गांव वालों की भारी भीड़ जुट गई और लोग तेल को डिब्बों में भर-भरकर ले गये।
मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और टैंकर को सीधा करवाकर सड़क की धुलाई करवाकर तेल को साफ करवाया। तथा रूट डायवर्जन किया गया ताकि कोई और वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त न हो जाये।