गौकशी करने जा रहे बदमाशों से पुलिस से मुठभेड़ में कांसटेबल घायल, 25 हजार के इनामी को लगी गोली

0
142

शिशिर भटनागर
रामपुर (महानाद) : पुलिस ने गौकशी करने जा रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान एक कांसटेबल घायल हो गया जिसके बाद जबावी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गोली बदमाश के पैर में जा लगी जिसे गंभीरावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया

मामले की जानकारी देते हुए एसपी शगुन गौतम ने बताया कि मंगलवार की रात्रि को मुखबिर की सूचना के आधार पर एसओजी व थाना पटवाई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ठाकुरद्वारा-मडौली चैराहा, पटवाई रोड पर चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक अपाचे मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्तियों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक पर सवार एक व्यक्ति ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया और वहां से भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें बाइक पर सवार 25 हजार का ईनामी, थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर एवं टॉप-10 अपराधी जुबैर पुत्र रमजानी निवासी घेर मर्दान खां के बायें पैर में गोली लग गई जबकि बाइक पर बैठा दूसरा व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसका नाम नवाब नूर पुत्र हयातनूर निवासी नज्जूखां थाना गंज, रामपुर है। गिरफ्तार किये गये बदमाश ने बताया कि वे दोनों गौकशी की घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे।

एसपी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल सचिन कुमार के बायें हाथ में चोट आई है। गिरफ्तार किये गये जुबैर पर मिलक कोतवाली में गौकशी में दर्ज मुकदमें में भी आरोपी है। उस पर 25 हजार रूपये का ईनाम रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here