25 हजार का इनामी अपने साथी के साथ चोरी की 10 बाइकों सहित गिरफ्तार

0
915

अक्षय अग्रवाल
अमरोहा (महानाद) : पुलिस अधीक्षक अमरोहा आदित्य लांग्हे के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में एसओजी/सर्विलांस टीम अमरोहा व थाना सैदनगली पुलिस ने चोरी की विभिन्न घटनाओं का खुलासा कर 25 हजार रुपये के इनामी सहित 2 शातिर अन्तर्राज्जीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 10 बाइकें व 2 अवैध चाकू बरामद किये हैं।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी अमरोहा आदित्य लांग्हेने बताया कि दिनांक 25/26.08.22 की रात्रि एसओजी/सर्विलांस टीम अमरोहा व थाना सैदगनली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान 25,000/- रुपये के इनामी अभियुक्त सुनील पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम नया गांव, लाकड़ी फाजलपुर, थाना मझोला, जनपद मुरादाबाद व गुड्डू पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम अख्तयारपुर तगा, थाना नखासा, जनपद सम्भल को पाकबाडा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। इनका एक साथी पुरुषोत्तम पुत्र नामालूम निवाी ग्राम रसूलपुर, थाना हयातनगर, जनपद सम्भल मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 10 बाइकें व 2 अवैध चाकू बरामद किये हैं।

पूछताछ के दौरान सुनील व गुड्डू ने बताया कि बरामद काले रंग की बाइक हीरो स्पलेन्डर प्लस कुछ दिन पहले डिडौली क्षेत्र से व दूसरी स्प्लेण्डर प्लस को ककरौआ से चोरी किया गया है। सुनील ने बताया कि हम सब साथ मिलकर अमरोहा व आस पास के जनपद मुरादाबाद, सम्भल के क्षेत्रों से मोटर साईकिलों को चुराकर लाते हैं तथा कुछ दिनो तक छिपाकर रखते हैं तथा मौका मिलने पर इकट्ठी मोटर साईकिलों को औने पोने दामों में बेच देते हैं। ये मोटर साईकिलें हमने अपने-अपने घरों में छिपाकर रखी थी। आज दिन में हम लोगों ने इससे पहले इन चोरी की मोटर साइकलों को लाकर यहाँ छिपा दिया था। चूंकि आज कल वाहन चैंकिग बहुत हो रही है। इस लिये हमने सोचा कि बागों में अब आम का सीजन खत्म हो गया है तो अब यहाँ कोई व्यक्ति भी नहीं रहता। आज रात में हम सभी मोटर साईकिलों को वाहन में चढ़ाकर व कुछ को खुद चलाकर सम्भल बेचने ले जाते परन्तु आप लोगों ने हमें पकड़ लिया।

उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त सुनील पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम नया गांव, लाकड़ी फाजलपुर, थाना मझोला जनपद मुरादाबाद थाना गजरौला पर पंजीकृत एफआईआर 403/22 धारा 411/411/420 भादवि में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अमरोहा द्वारा 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना सैदनगली अरिहन्त कुमार सिद्धार्थ, एसआई अंकुर पाल, विपिन कुमार, कां. हमसर अली, राहुल कुमार तथा सोनिश शामिल थे।

वहीं, एसओजी/सर्विलांस टीम में प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस सेल जनपद अमरोहा रणवीर सिंह, प्रभारी एसओजी जनपद अमरोहा एसआई बिजेन्द्र मलिक, एसआई संदीप चौधरी, हे.कां. गौरव शर्मा, कां. योगेश तोमर, अरविन्द शर्मा, विजय शर्मा, लवी चौधरी, कमल, आशीष, राकेश कुमार, मोहित बालियान तथा सूरज कुमार शामिल थे।

बरामदगी का विवरण – चोरी की हुई 10 मोटर साइकिल व 02 अवैध चाकू ।
1.मो0सा0 हीरो स्पलेन्डर प्लस रंग काला रजि0 नं0- UP23AD 8747
चैसिस नं0 MBLHAW119LHGC2224 इन्जन नं0 HA11EVLHG93494
2.मो0सा0 स्पलेण्डर प्लस रंग रजि0नं0 UP23AB 6474
चैसिस नं0 MBLHAW096KHF35150, इन्जन नम्बर HA10AGKHF51297 (सही रजि0 नं0 UP23AB 5940)
3.मो0सा0 हीरो होण्डा स्पलैण्डर प्लस रंग काला रजि0 नं0 UP23S 6623 चैसिस नं0 MBLHAW119LHE01940
4.मो0सा0 हीरो होण्डा रंग फिरोजी काला चैसिस नं0 05H09C1312 आगे के अंक पहचान मिटाने के लिये खुर्चे हुये हैं
5.मो0सा0 हीरो होण्डा रंग काला चैसिंस नं0 03G27F02892 आगे के अंक खुर्चे हुये हैं ।
6.मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर प्लस रंग काला सफेद धारी रजि0नं0 DL1SM 5575
चैसिस नं0 00E20C04 व आगे के अंक खुर्चे हुये
7.मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर प्लस ओरिजिनल रंग सिल्वर रजि0नं0 HR51AL 9731
चैसिस नं0 05G16F08265 आगे के अंक खुर्चे हुये हैं
8.मो0सा0 हीरो HF-DELUX रंग काला लाल सिल्वर पट्टी चैसिस नं0- MBLHA11A2G9J15147
9.मो0सा0 हीरो स्पलैण्डर प्लस रंग काला सिल्वर पट्टी रजि0 नं0- UP21Q 6246
चैसिस नं0 04K16F21819
10. मो0सा0 होण्डा साइन रंग सिल्वर सलेट लाल रंग चैसिस नं0 ME4JC36JDC7016689