25 साल के स्टील शोरूम के व्यापारी ने सुपारी देकर करवाई खुद की हत्या

0
938

अंबिकापुर (महानाद) : पुलिस ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के रहने वाले 25 वर्षीय स्टील शोरूम के व्यापारी अक्षत अग्रवाल की हत्या का खुलासा करते हुए उसके पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सरगुजा योगेश पटेल ने बताया कि अंबिकापुर के सुभाष नगर में रहने वाला अक्षत अग्रवाल (25 वर्ष) 20 अगस्त की शाम को अपनी कार लेकर घर से निकला था। शाम के 6 बजे उसने अपने परिजनों को फोन कर कहा था कि वह जल्द ही घर लौट आएगा। लेकिन इसके बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। जब काफी समय तक अक्षत का कुछ पता नहीं चला तो उसके परिजनों ने गांधीनगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद अक्षत अग्रवाल का शव 21 अगस्त 2024 को चठिरमा जंगल में उसकी कार से बरामद हुआ था। उसकी हत्या गोली मारकर की गई थी।

पुलिस ने शक के आधार पर अक्षत के पूर्व कर्मचारी प्रोपर्टी डीलर भानू बंगाली को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। भानू ने बताया कि अक्षत अग्रवाल ने ही उसे अपनी हत्या करने के लिए 50 हजार रुपए और ज्वैलरी सुपारी के रूप में दी थी। उसको मारने के बाद उसने उसकी गले में पहनी हुई चेन भी ले ली थी।

भानू ने बताया कि अक्षत अग्रवाल की योजना थी कि उसकी हत्या की जाए ताकि उसके परिवार को उसके बीमे की रकम मिल सके। लेकिन अक्षत के परिजनों का कहना है कि वह एक अच्छा लड़का था। परिवार में कोई आर्थिक संकट नहीं है। उन्होंने पुलिस से गहनता से जांच की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here