काशीपुर : 26 जुलाई 2021 को इन सेंटरों पर लगेगी कोरोना की वैक्सीन

0
325

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर में कल 26 जुलाई 2021 को निम्न सेंटरों में वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। अपनी-अपनी वैक्सीन (कोविशील्ड/कोवैक्सीन) के हिसाब से आप निम्न सेंटरों पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं –

उदयराज हिन्दू इंटर कालेज में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जायेगी। जिसमें 200 रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन तथा 200 मौके पर किये जायेंगे।

अग्रवाल सभा, मौ. सिंघान, रतन सिनेमा रोड में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविशील्ड की दूसरी डोज लगाई जायेगी। जिसमें 100 रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन तथा 200 मौके पर किये जायेंगे।

प्रेक्षागृह, उदयराज हिन्दू इंटर कालेज में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविशील्ड की दूसरी डोज लगाई जायेगी। जिसमें 300 रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन तथा 300 मौके पर किये जायेंगे।

छोटा गुरुद्वारा, बाजपुर रोड में कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज लगाई जायेगी। जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के 50 लोगों को पहली डोज तथा 18 वर्ष से ऊपर के 200 लोगों को दूसरी डोज लगाई जायेगी।

काशीपुर मोबाइल टीम द्वारा कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज लगाई जायेगी। जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के 100 लोगों को पहली डोज तथा 18 वर्ष से ऊपर के 100 लोगों को दूसरी डोज लगाई जायेगी।

एससी महुआखेड़ा गंज में 18 वर्ष से ऊपर के 200 लोगों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जायेगी।

पीएचसी नारायण नगर में 300, एपीएचसी ढकिया तथा एसएडी महुआखेड़ागंज में 18 वर्ष से ऊपर के 200-200 लोगों को कोविशील्ड की दूसरी डोज लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here