काशीपुर : 29 अप्रैल से लगातार वैक्सीनेशन में जुटी है श्री अग्रवाल सभा, अब तक लग चुका है 3500 लोगों को टीका

0
158

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर के लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए श्री अग्रवाल सभा काशीपुर के पदाधिकारी लगातार सेवा में जुटे हुए हैं। एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय के सौजन्य से श्री अग्रवाल सभाव में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का लगातार वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

बता दें कि नगर के 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए सरकार द्वारा वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इस हेतु अपना योगदान देने के लिए श्री अग्रवाल सभा काशीपुर द्वारा 29 अप्रैल 2021 से श्री अग्रवाल सभा, मौ. सिंघान, काशीपुर में कैंप लगाकर 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगातार कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा रहा है।

अग्रवाल सभा के मंत्री अभिषेक गोयल ने बताया कि आज तक लगभग 3500 लोगों को कोरोना की निःशुल्क वैक्सीन दी जा चुकी है तथा कैंप लगातार आगे भी जारी रहेगा।

वहीं, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने लोगों से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि 45 वर्ष से ऊपर के जिन व्यक्तियों को अभी तक वैक्सीन नहीं लगी है, वे श्री अग्रवाल सभा में प्रतिदिन लग रहे कैंप में आ कर वैक्सीन लगवा सकते हैं। वहीं उन्होंने अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगायें, दो गज की दूरी बनाये रखें, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें व अपने हाथों को लगातार धोते रहें।

कैंप में परम सिंह, प्रीति चौधरी, विक्की, अविरल सिंघल, अंकित अग्रवाल, सनत कुमार पैगिया, रचित अग्रवाल, दिपांशु अग्रवाल, रवि यादव, सर्वेश त्यागी, लीलाधर जोशी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here