सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : एसएसपी देहरादून अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गैंगस्टर सहित 2 युवकों गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई करीब 18 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी बरामद की है।
गिरफ्तार दोनों युवक कश्मीर के रहने वाले हैं और कारपेंटर का करते हैं। काम-काम के बहाने अलग-अलग जगहों पर घूमकर बंद घरों की रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
आपको बता दें कि दिनांक 06-01-2026 को चन्द्रनगर, देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने अपने घर से लाखोे रुपये की ज्वैलरी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशों पर कोतवाली नगर पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07-01-2026 की रात्रि चैकिंग के दौरान मद्रासी कालोनी के निकट रेलवे लाइन के पास से जावेद अहमद उर्फ मेराजुद्दीन पुत्र मौहम्मद रमजान भट्ट निवासी ग्राम जुडेगा, तहसील गुंडोग, जिला डोडा, जम्मू कश्मीर तथा फरीद पुत्र गुलाम कादिर भट्ट निवासी उपरोक्त को चोरी की गई ज्वैलरी व मूर्तियां (अनुमानित मूल्य 18 लाख रुपये ) तथा घटना में प्रयुक्त औजारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक अभियुक्त जनपद पौड़ी का गैंगस्टर है। अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ पूर्व में भी उत्तराखंड के कई जनपदों व अन्य राज्योे में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध अलग-अलग राज्योे में आपराधिक घटनाओं के लगभग 1 दर्जन अभियोग दर्ज हैं।


