पीरुमदारा के स्कूल में अध्यापकों तथा छात्रों से मारपीट के 3 आरोपी गिरफ्तार

0
375

रामनगर (महानाद): किसान इंटर कॉलेज में अध्यापकों तथा छात्रों से मारपीट के 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि किसान इंटर कॉलेज पीरुमदारा के प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह ने तहरीर देकर बताया कि उनके विद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र द्वारा कक्षा में अनुशासनहीनता की गई। जिस पर तत्समय कक्षा में मौजूद अध्यापिका द्वारा बच्चे को डांटा गया तो वह कक्षा छोड़कर घर जाकर अपने परिजनों को स्कूल में बुला लाया। जहां उसके परिजनों द्वारा आवेश में आकर स्कूल के अध्यापक, अध्यापिका तथा छात्रों से गाली गलीच व मारपीट कर दी।

प्रधानाचार्य की तहरीर के आधार पर अभियुक्तगणों मौहम्मद तसलीम पुत्र मौहम्मद जान, मौहम्मद तनवीर पुत्र मौहम्मद तसलीम, शाहरुख सैफी पुत्र मौहम्मद तसलीम निवासीगण उदयपुरी चोपड़ा, पीरुमदारा, रामनगर के विरुद्ध थाना रामनगर पर एफआईआर नंबर 449/22 धारा 186/323 /353/ 332/ 506 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस टीम में प्रभारी चौकी पीरुमदारा एसआई राजेश सिंह, कां. राजेश सिंह, प्रयाग कुमार तथा कविंद्र सिंह शामिल थे।