चैती मेले में चैन स्नैचिंग करने वाली दो महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार

0
2429

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मां बालसुंदरी देवी के दर्शन को लिए चैती मेला आई महिलाओं से चैन स्नैचिंग के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किए गए जेवर बरामद कर लिए।

बता दें कि कल 11 अप्रैल को सुभाष नगर, बाजपुर निवासी रामेश्वर पुत्र हुकुम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सुबह लगभग 8ः30 बजे वह पत्नी के साथ मां बाल सुंदरी देवी के दर्शन के लिए चैती मंदिर में लाईन में लगा था। इस दौरान दो तीन महिलाओं एवं लड़कों ने धक्का-मुक्की कर उसकी पत्नी के गले की सोने की चैन झपट ली।

वहीं, एक अन्य महिला रंजना कुमारी पत्नी संजीव कुमार ने बताया कि उसकी भी सोने की चैन व लॉकेट महिलाओं व लड़कों ने छीन लिया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी थी।

मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संडे मार्केट, जसपुर खुर्द चौराहे के पास से दो महिलाओं सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सोने की चैनें व लॉकेट बरामद कर लिए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पूजा पत्नी राजकुमार निवासी गांधी मौहल्ला, थाना धनोरा, जिला बिजनौर, रीता पत्नी सोनू निवासी तेवड़ी मौहल्ला, हल्दौर जिला बिजनौर तथा आकिब पुत्र सईद अहमद निवासी मौहल्ला बांसफोडान, काशीपुर बताया। पुलिस ने मुकदमे में धारा 411 की बढ़ोतरी कर सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।