7-7 किलों के 2 हाथी दांत के साथ 3 गिरफ्तार

0
370

हरिद्वार (महानाद) : एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने श्यामपुर क्षेत्र में तीन अंतरराज्ययी वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7-7 किलो के 2 हाथी दांत बरामद किये हैं। तीनों तस्करों के खिलाफ श्यामपुर थाने में वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किये गये तस्करों में से एक तस्कर हत्या तो दूसरा फॉरेस्ट एक्ट में जेल की हवा खा चुका है।

आपकेा बता दें कि 27 जुलाई को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर और श्यामपुर थाना पुलिस की टीम ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम देते हुए हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र से 2 अंतरराज्ययी वन्यजीव तस्कर गौतम सिंह और चंदन सिंह निवासी बिजनौर को 7 किलो के हाथी दांत के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों तस्करों से पूछताछ के दौरान जितेंद्र सिंह का नाम सामने आया। जिसके बाद जितेंद्र सिंह को देर रात दूसरे 7 किलो हाथी दांत के साथ श्यामपुर क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्कर लंबे समय से वन्यजीव की अंगों की तस्करी में शामिल थे।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गौतम सिंह साल 2017 में बिजनौर के मण्डावली से हत्या और जितेंद्र सैनी श्यामपुर थाने से फॉरेस्ट एक्ट के मुकदमे में जेल जा चुका है।

टीम में इंस्पेक्टर एमपी सिंह, अबुल कलाम, एसआई बृजभूषण गुरुरानी, यादवेन्द्र बाजवा, विद्यादत्त जोशी, हेड कां. महेन्द्र गिरी, किशोर कुमार, जगपाल सिंह, दुर्गा सिंह, रियाज अख्तर तथा
वनक्षेत्राधिकारी रूप नारायाण गौतम, डिप्टी रेंजर दीवान सिंह रौतेला, वन दरोगा पान सिंह मेहता, सुरेन्द्र सिंह, वन आरक्षी नीरज सिंह तथा अजय कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here