काशीपुर : गंगे बाबा रोड से चुराई गई बाईक के साथ 3 गिरफ्तार

0
1254

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने गंगे बाबा रोड से चुराई गई बाईक के साथ 3 चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि पाकीजा कॉलोनी, एसडीएम कोर्ट, काशीपुर निवासी मुस्तकीम पुत्र मौहम्मद अय्यूब ने पुलिस को तहरीर देकर बताथा कि 20.9.2023 की दोपहर 1ः30 बजे उसने अपनी एचएफ डीलक्स बाईक गंगे बाबा रोड पर खड़ी की थी, जिसमें उसका मोबाइल और 2500 रुपए भी थे। जिसे, तीन अज्ञात व्यक्ति चोरी करके भाग गए।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई नवीन बुधानी के सुपुर्द की गई। बाईक व अन्य चोरी गए माल की तलाश हेतु उच्च अधिकारीगणों के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया किया। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों व एसओजी की मदद से चेकिंग के दौरान उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को दिनाक 24.9.2023 को नया ढेला पुल पर चेकिंग के दौरान चोरी की बाईक, पैसे आदि के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियोग में धारा 34/411 आईपीसी की बढ़ोतरी कर अभियुक्तगणों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
1. हरविंदर सिंह पुत्र कुलबीर सिंह निवासी छेना फॉर्म, ढकिया गुलाबो, काशीपुर।
2. सौरभ उर्फ रॉक रॉकी पुत्र विनोद उर्फ बॉबी निवासी वार्ड नंबर 9, खड़कपुर देवीपुरा, काशीपुर।
3. जितेंद्र जाटव पुत्र नंदराम निवासी गौतम नगर, वार्ड नंबर 6, गली नंबर 1, कलश मंडप, काशीपुर।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, एएसआई प्रकाश बोरा, हे.कां. विनय कुमार, कां. दीपक कठैत, गिरीश मठपाल तथा सुरेंद्र सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here