3 बच्चों की मां ने की लव मैरिज, नये पति ने बेरहमी से उतारा मौत के घाट

0
351

सोनीपत (महानाद) : 3 बच्चों की मां ने पति की मौत के बाद एक व्यक्ति के साथ लव मैरिज की लेकिन उसके नये प्रेमी पति ने उसका बेरहमी से कत्ल कर दिया। महिला के शरीर पर चाकू के घाव सहित ईंटों से मारने के निशान भी मिले हैं।

वारदात गोहाना क्षेत्र के मदीना गांव में हुई, जबकि उसके शव को भंडेरी रोड पर फैंका गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

मृतक महिला की पूर्व सास (पहले पति की मां) लक्ष्मी देवी ने पुलिस को बताया कि 8 महीने पहले उसके पुत्र सुंदर की मृत्यु हो गई थी। सुंदर के 3 बच्चे थे। सुंदर की मौत के पश्चात लगभग 7 महीने पहले दिल्ली के शादीपुर निवासी उसकी बहू नीतू ने गांव मदीना निवासी दिनेश कुमार के साथ प्रेम प्रसंग के चलते कोर्ट-मैरिज की थी।

लक्ष्मी ने बताया कि नीतू अपने बच्चों को बहुत प्यार करती थी और दूसरी शादी के बाद उन्हें अपने साथ रखना चाहती थी, लेकिन उसका दूसरा पति दिनेश इसके लिए तैयार नहीं था। जिस कारण दोनों में लड़ाई झगड़ा रहने लगा। जिस कारण तीनों बच्चे अपनी दादी लक्ष्मी के पास गुरुग्राम के तिरपड़ी में रह रहे थे। कुछ दिन पहले नीतू अपने बच्चों व सास से मिलने तिरपड़ी आई थी। तब उसने बताया कि दिनेश उसे पैसे के लिए तंग करता है और उसके बच्चों को भी पास नहीं रखना चाहता। इस चक्कर में वह उसके साथ मारपीट करता है।

नीतू एक सप्ताह तक तिरपडी में अपने बच्चों और पहली सास के साथ रह रही थी। शुक्रवार को दिनेश ने फोन कर उसे गांव आने के लिए मजबूर किया और उसके बाद सुबह उसका शव गांव मदीना में भंडेरी रोड पर पड़ा मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बरौदा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने पहचान के लिए उसकीसास लक्ष्मी को बुलाया। नीतू के शरीर पर चाकू से वार के कई घाव थे। वहीं उस पर ईंटों से भी प्रहार किए गए थे।

बरोदा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार शनिवार की सुबह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्र में एफएसएल टीम द्वाा सबूत जुटाए। पुलिस ने मृतका की पूर्व लक्ष्मी की शिकायत पर उसके नये पति दिनेश के खिलाफ हत्या व दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here