दुकान से पीतल के बर्तन चोरी करने वाली दो महिलाओं सहित 3 गिरफ्तार

0
999

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने दुकान से पीतल के बर्तन चुराने वाली 2 महिलाओं सहित 3 चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि दि. 2.4.2024 को प्रतीक मित्तल पुत्र आमोद कुमार मित्तल निवासी 3/13, कसेरा लाईन, रामनगर ने पुलिस को मतहरीर देकर बताया कि दो बुर्के वाली महिलायें उसके मौहल्ला पैठपड़ाव स्थित गोदाम पर आईं और उसकी दुकान से 15 किलो पीतल की परात के कट्टे को बुर्के के अन्दर छिपाकर अपने साथी के साथ मोटर साईकिल पर बैठकर चोरी कर ले गईं। प्रतीक की तहरीर के आधार पर धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर उच्चाधिकारीगणों के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी रामनगर के दिशा निर्देशन व प्रभारी प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों व मुखबिरों की सूचना पर 1.जराफत पुत्र लियाकत निवासी काले प्याजो, थाना गलसईद, जिला मुरादाबाद 2. आशमा पत्नी जरायफत निवासी उपरोक्त (उम्र 50 वर्ष) तथा 3. रोशन पत्नी नासिर निवासी उपरोक्त (उम्र 55 वर्ष) को चोरी किए माल कुल 8 पीतल की परात व 13 स्टील की परात व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया।

पुलिस टीम में एसएसआई द्वितीय मनोज नयाल, एसआई जोगा सिंह, एएसआई विजय कुमार, कां. संजय कुमार, जसवीर सिंह तथा कमला गोस्वामी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here