spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

3 पटवारी मिलकर महिला के साथ मना रहे थे रंगरेलियां, फिर ….

जांजगीर चांप (महानाद) : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांप में 3 पटवारी मिलेर एक महिला के साथ उसके ही घर पर रंगरेलियां मना रहे थे। कि लोगों को इसकी भनक लग गई जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी।

दरअसल जिस समय ये पटवारी रंगरेलियां मना रहे थे कि इसकी सूचना एक पटवारी की पत्नी को मिल गई और वह अपने बेटे और ननद के साथ मौके पर पहुंच गई और पटवारी की पिटाई शुरु कर दी वहीं, मौके पर जमा हुए लोगों ने भी तीनों पटवारियों की जमकर पिटाई की। वहीं घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर के आदेश पर जांजगीर एसडीएम ने तीनों पटवारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। वहीं, पटवारी संघ ने भी तीनों पटवारियों को संघ से निष्कासित कर दिया है।

बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के लछनपुर गांव में नैला पटवारी बुद्धेश्वर देवांगन, अमोदा धुरकोट के पटवारी बालमुुकुंद राठौर और केरा पटवारी संतोष दास मानिकपुरी 1 जून की रात्रि को एक महिला के घर पर रंगरेलियां मना रहे थे। इस दौरान पटवारी संतोष मानिकपुरी की पत्नी को किसी ने इसकी सूचना दे दी। पति की काली करतूत की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी, बहन व बेटा मौके पर पहुंच गए। वहीं मौके पर भारी संख्या में लोग भी जमा हो गये। और उन्होंने भी तीनों की हाथ, लात, डंडे से जमकर पिटाई की।

वहीं मौजूद लोगों ने तीनों पटवारियों के महिला के घर पकड़े जाने व उनकी पिटाई किये जाने का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब इसकी जानकारी जिला कलेक्टर को हुई तो उन्होंने प्रशासन ने छवि धूमिल होने का हवाला देकर जांजगीर तहसील में पदस्थ तीनों पटवारियों का सस्पेंड कर दिया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles