एक्सीडेंट : ट्रक और क्रेन के बीच में फंसकर काशीपुर के 3 लोगों की मौत

0
2060

कनिका गोयल
कोटद्वार (महानाद) : एक दर्दनाक हादसे में डंपर और ट्रक के बीच में फंसकर 3 लोगों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात्रि को बीईएल रोड पर एक ट्रक खराब हो गया था। जिसे शनिवार की सुबह 3 लोग उक्त ट्रक को क्रेन में लोड कर रहे थे। तभी तेज गति से आ रहे हुए एक डंपर ने ट्रक को टक्कर मार दी। इस दौरान तीनों लोग ट्रक और क्रेन के बीच में आ गए गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंची 108 के चालक विजय प्रसाद, ब्रह्म देव शर्मा, ईएनटी रविंद्र चौहान और शुभम ध्यानी ने मृतकों को बेस अस्पताल पहुंचाया।

एसआई जयपाल सिंह ने बताया के हादसे में ट्रक मालिक सोहन सिंह उनके साथ आए अशोक और लखविंदर सिंह तीनों निवासी काशीपुर की मौके पर मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here