106 किलो गौमांस के साथ 4 गिरफ्तार

0
79
सांकेतिक तस्वीर

बाजपुर (महानाद): पुलिस ने 4 लोगों को 106 किलो गौमांस के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसनके पास से गौवंशीय पशु के 4 पैर, एक चाकू, एक लकडी का गुटका, एक कुल्हाड़ी, एक तराजू का स्टील का पलड़ा, एक ई-रिक्शा भी बरामद की है।

मामले की जानकारी देतेहुए एसआई कैलाश चंद ने बताया कि दिनांक 10.1.2024 को वे एसआई प्रकाश चन्द्र व देवेन्द्र सिंह मनराल, कां. सुभाष कुमार व होमगार्ड किशन सिंह के साथ गश्त कर रहे थे तभी चकरपुर पंचायत घर के पास एक मुखबिर ने सूचना दी कि धनसारा गाँव में दिलशाद के घर के आंगन में कुछ लोग गौमांस बेचने के लिये मांस के छोटे-छोटे टुकडे कर रहे हैं।

Advertisement

मुखबिरकी सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर के गेट से करीब 10 फीट की दूरी पर लाईट की रोशनी में दो लोग माँस के टुकडे कर रहे हैं। एक व्यक्ति मांस को थैले में भर रहा है तथा दूसरा व्यक्ति भरे हुए मास के थैले को पास में खड़े ई-रिक्शा में रख रहा है। जिस पर पुलिस की टीम ने घेर कर चारों लोगों को पकड़ लिया।

पकड़े गये व्यक्तियों ने अपने नाम 1. आबिद हुसैन (28 वर्ष) पुत्र प्यारे मुल्ला जी निवासी ग्राम धनसारा, बाजपुर 2. अब्दुल हसन (30 वर्ष) पुत्र अहमद हसन निवासी उपरोक्त, 3. शफीक (30 वर्ष) पुत्र प्यारे मुल्ला जी निवासी उपरोक्त तथा 4. दिलशाद (29 वर्ष) पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी उपरोक्त बताया। चारों के कब्जे से कुल 106 किलो गौमांस तथा 1 चाकू, एक कुल्हाड़ी, लकड़ी का गुटका, स्टील के तराजू के पलड़े बरामद हुए।

पुलिस ने चारों लोगों के खिलाफ उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम की धारा 3/5/11(1) के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here