सतर्क रहें, सावधान रहें, ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर ठगे 3 लाख 48 हजार

0
100

बाजपुर (महानाद) : साइबर ठगों ने ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर एक व्यक्ति से 3 लाख 48 हजार रुपये ठग लिये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

संजय कालोनी, बाजपुर निवासी गोबिन्द सिंह पुत्र श्री लाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह प्राईवेट इन्श्योरेन्स का काम करता है। एक दिन उसके मोबाइल पर पार्ट टाईम जॉब हेतु मैसेज आया था, जिसमें दिन में 15,00 से 2500 के बीच पैसे कमाने की स्कीम बताई गयी। गोबिंद ने बताया कि वह बेरोजगार था तो उसने इन लोगो के द्वारा बताये गये टेलीग्राम चैनल को ज्वाईन किया और इनके धोखे में आकर इनके बताये अनुसार इनके द्वारा दिये गये एकाउण्ट पर दिनांक 21/11/2023 को अपने खाते से 1,18,000 रुपये डाल दिये। फिर इन लोगों ने उसके पैसे वापस करने के झांसे में लेकर 12,000, 68,000, 50,000 तथा 1,00,000 रुपये कुल 3 लाख 48 हजार रुपये अलग-अलग खातों में डलवा लिये। लेकिन उसके पैसे वापस नहीं किये।

Advertisement

गोबिंद सिंह ने पुलिस से उक्त साइबर ठगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर उसके पैसे वापस दिलवाने की गुहार लगाई है।

गोबिंद सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66 डी तथा आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कोतवाल नरेश चौहान स्वयं कर रहे हैं।

‘महानाद’ आपसे अपील करता है कि किसी भी व्यक्ति के लालच दिये जाने पर अपने खाते से पैसे ट्रांसफर न करें। यदि कोई आपको जॉब या कमाई कराने की बात कह रहा है तो पैसे उसने आपको देने हैं न कि आपने उसे। इसीलिए कोई कितना भी कहे किसी के खाते में अपनी मेहनत से कमाई हुई गाढ़ी कमाई उसके खाते में ट्रांसफर न करें।

वहीं ऑनलाइन खरीदारी, पैसे ट्रांसफर आदि करने के लिए अपना एक खाता ऐसा रखें जिसमें 5000 या 10000 रुपये ही जमा हों। जरूरत पड़ने पर जितनी रकम की जरूरत हो अपने दूसरे खाते से उक्त खाते में ट्रांसफर कर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here