4 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक गिरफ्तार

0
324

सत्तार अली
पिरान कलियर (महानाद) : धनौरी चौकी पुलिस ने चैकिंग के दौरान 4 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध शराब अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

कलियर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कलियर पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत भगवानपुर धनौरी हाईवे, रतमऊ नदी के पुल पर चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हाइवे के किनारे पर एक युवक कच्ची शराब के साथ जा रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये दौड़कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चार लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। पूछताछ करने पर उक्त आरोपी ने अपना नाम सचिन पुत्र रोशन लाल निवासी दल्लावाला, थाना खानपुर, हरिद्वार बताया। उसके विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी, धनौरी चौकी प्रभारी यशवंत सिंह खत्री, कांस्टेबल महेंद्र सिंह तथा होमगार्ड राजेश कुमार शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here