चार साल पहले उड़ीसा से गायब हुआ बेटा मिला कुंडा में, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

0
193

आकाश गुप्ता
कुंडा (महानाद) : उत्तराखंड पुलिस के प्रयास से 4 साल से खोये एक बेटे को उसके मां-बाप मिल गये।

बता दें कि विगत 23 जुलाई को ग्राम किलावली के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि उनके गांव में एक व्यक्ति में घूम रहा है, जो संदिग्ध है। इस पर गढ़ीनेगी चौकी पुलिस द्वारा मौके पहुंचकर उक्त व्यक्ति को थाने लाया गया। उससे पूछताछ की गई तो वह कुछ बोल नहीं पा रहा था और ना ही अपना पता बता रहा था। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा था।

Advertisement

इसके बाद पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को खाना खिलाया गया तथा बाल कटा कर स्नान कराकर स्वच्छ किया गया। तदोपरांत रोजाना उससे बातचीत की गई तो उसने अपनी बातों ही बातों में पता पुरी (उड़ीसा) बताया। जिसके बाद पुलिस द्वारा पुरी, उड़ीसा प्रदेश के पुलिस स्टेशन से संपर्क कर फोटो भेज कर जानकारी की तो कोई सफलता नहीं मिली। तब पुरी के स्थानीय प्रतिनिधियों से बात की गई तथा फोटो दिखाई तो उक्त व्यक्ति की पहचान जगदीश पुत्र नारायण रेड्डी निवासी चंद्र घोड़ा बाजार, स्टेशन रोड, पुरी, उड़ीसा के रूप में हुई। उसके परिजनों से संपर्क कर उनसे बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह मेरा बेटा जगदीश है जो 4 वर्ष पहले चला गया था। यह रेलवे स्टेशन, भुवनेश्वर पर हाउस कीपिंग का काम करता था। जिसको किसी ने कुछ खिला दिया, जिससे कारण वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया था।

आज जगदीश के माता-पिता थाना कुंडा थाने पहुंचे और जगदीश को अपने घर ले गये। उनके घर जाने की व्यवस्था मंडी चौकी इंचार्ज विजेंद्र कुमार द्वारा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here