कुंडा पुलिस की बड़ी कार्यवाही : शराब तस्करों के कब्जे से 25 हजार लीटर अवैध शराब से भरा टैंकर बरामद

0
846

विकास अग्रवाल
कुंडा/काशीपुर (महानाद) : कुंडा पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आईजीएल से लाये गये 24500 लीटर शराब (एक्स्ट्रा न्यूट्रल एल्कोहल) तथा तीन तस्करों के पास से 6 गैलनों में भरी 275 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

Advertisement

मामले की जानकारी देते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि दिनांक 30.11.2023 को सूर्या पुलिस चौकी प्रभारी एसआई राजेन्द्र प्रसाद व मण्डी चौकी प्रभारी एसआई मनोहर चन्द पुलिसकर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे कि एक मुखबिर ने सूचना दी कि यहाँ से कुछ दूरी पर जसपुर रोड में स्थित भारतीय पेट्रोलियम पेट्रोल पम्प के परिसर में आईजीएल कम्पनी से एल्कोहल लाये टैंकर से मुरादाबाद के कुछ शराब तस्कर चोरी से एल्कोहल (शराब) निकाल रहे हैं।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम पेट्रोल पंप पर पहुंची तोदेखा कि (1) जगदीश पुत्र नरपत सिंह निवासी निवाइखास, थाना भगतपुर, मुरादाबाद (2) हेमराज पुत्र मुरारीलाल निवासी सरकड़ी थाना केलाखेड़ा (3) संजय पुत्र हरीश चन्द्र निवासी तिवारीनगर, मानपुर, काशीपुर तथा (4) बन्टी निवासी कटघर, मुरादाबाद द्वारा चोरी से परिसर में खड़े एक टैंकर रजि. सं. यूपी22 टी- 5490 के चैम्बर के ढक्कन को खोलकर बोल्टों को ढीला कर टैंकर के अन्दर भरी शराब को गैलनों में भरा जा रहा था। जिस पर पुलिस ने घेर कर तीन लोगों को 6 गैलनों में भरी लगभग 275 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया वहीं एक अभियुक्त बंटी भागने में कामयाब हो गया।

पकड़े गये लोगों में एक अभियुक्त संजय पेट्रोल पम्प का सेल्समैन है। पकड़े गये अभियुक्त जगदीश ने बताया कि वह और उसका साथी बन्टी बहुत पहले से मिलकर शराब (एल्कोहल) बेचने का धन्धा करते हैं और ड्राइवर से 200 रुपया प्रति लीटर के हिसाब से खरीदकर आगे मोटे फायदे में बेचते हैं।

पुलिस ने तीनों अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 60/63/68/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारकर लिया।

बरामदगी माल-
1-एक टैंकर में लगभग 24500 लीटर अवैध शराब
2-06 नीले रंग के गैलनो में लगभग 275 लीटर अवैध शराब
3-अभियुक्तगण के कब्जे से शराब खरीददारी के कुल 13,700 रुपये नकद व मोबाईल फोन
4-टैंकर से गैलनो में शराब निकालने हेतु प्रयुक्त उपकरण

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कुंडा निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल, एसआई राजेन्द्र प्रसाद, मनोहर चन्द, कां. कुंदन सिंह भौर्याल, योगेश चौधरी तथा गिरीश पाटनी शािमल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here