सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव सल्ट उपचुनाव दौरे के दौरान शुक्रवार को रामनगर पहुंचे जहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरीके से एकजुट है। उत्तराखंड की जनता को जो पिछले 4 साल में झेलना पड़ा है उन सभी मुद्दों के साथ सल्ट में कांग्रेस मजबूती के साथ खड़ी है। सल्ट से गंगा पंचोली आज हमारी कैंडिडेट है। पिछली बार भी हमने उनको मौका दिया था लेकिन वे महज 3000 वोटों से चुनाव हार गई थीं। लेकिन उनके द्वारा क्षेत्र में विगत चार वर्षो से जो कार्य किये गये हैं उनको लेकर हम लोगों के बीच में जाएंगे। सल्ट जिस तरीके से पिछड़ा है। पिछले कई सालों से हम उन मुद्दों के साथ सल्ट में जनता के बीच में जायेंगे। मुझे उम्मीद है कि लोग पूरी मजबूती के साथ कांग्रेस का साथ देंगे।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि हम सब चाहें वह बूथ का कार्यकर्ता हो या प्रदेश का कोई भी नेता है लगातार कोशिश में है कि हम एक-एक घर तक पहुंचे, लोगों से अपील करें और विकास जो कहीं ना कहीं पिछले 4 साल में खो गया है उसको ढूंढने की कोशिश करें। कहीं ना कहीं जिस तरह की कलह भारतीय जनता पार्टी के अंदर नजर आ रही है, उसका भी फायदा सल्ट के चुनाव में जरूर मिलेगा। हमारे जो नेशनल लीडर हैं वे उपचुनाव में नही जाते हैं, बाकी जितने हमारे लोग उसमें सम्मलित है सब आएंगे भी अपना समय भी प्रचार में देंगे।
इस मौके पर राज्य सह प्रभारी राजेश धर्माणी, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय सारस्वत, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मौ. अकरम, छात्र संघ अध्यक्ष अमित पाल रावत, ज्येष्ठ ब्लाॅक प्रमुख संजय नेगी, पुष्कर दुर्गापाल, डाॅ. निशांत पपनै, प्रकाश पपनै, सभासद भुवन शर्मा, विमला आर्या, कमला ढोड़ियाल, मौ. अजमल, गुलाम सादिक, मुस्तकीम अन्ना, शिल्पेन्द्र बंसल, डाॅ. जफर सैफी, सलाउद्ीन सब्बाक ठेकेदार, अरविंद रावत, बंशीधर पांडे, पवन जोशी, अतुल सक्सेना, अनुभव, रोहित देवल, नूर हसन, अब्दुल रहमान, तहसीन रजा, यासीन मामू आदि मौजूद थे।