राज्य में जल्द होगी 426 योग प्रशिक्षित की नियुक्ति, पढ़ें बड़ा अपडेट…

0
80

Uttarakhand News: उत्तराखंड में युवाओं के लिए काम की खबर है। राज्य में जल्द ही 426 योग प्रशिक्षित की नियुक्ति की जाएगी। बताया जा रहा है कि ये नियुक्तियां वैलनेस सेंटर में होगी। इसके लिए आयुर्वेद विभाग ने 15 दिन के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए  है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राज्य में जल्द 213 आयुर्वैदिक वैलनेस सेंटर में एक महिला एवं पुरुष योग प्रशिक्षित की तैनाती की जाएगी। इसकी कवायद शुरू हो गई है। वैलनेस सेंटर में योग प्रशिक्षक को तैनाती देने के लिए सभी जिला आयुर्वेदिक अधिकारियों को प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।आयुर्वेद विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर 15 दिन के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

रिपोर्टस की माने तो जिला स्तर पर चयन समिति का गठन किया जाएगा, इसमें डीएम के प्रतिनिधि के साथ ही जिला आयुर्वेदिक अधिकारी व अन्य सदस्य होंगे।बताया जा रहा है कि योग प्रशिक्षकों की ओर से प्रतिदिन एक युवक की तलाश शुरू की जाएगी। जिसके बदले पुरुष अनुदेशकों को ₹8000 मासिक और महिला अनुदेशकों को ₹5000 प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।