spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

45 युवा पीसीएस अधिकारियों को मिली फील्ड पोस्टिंग

लखनऊ (महानाद) : योगी आदित्यनाथ सरकार ने 45 युवा पीसीएस अधिकारियों को फील्ड पोस्टिंग दी है। इन अधिकारियों को अपनी-अपनी ट्रेनिंग पूरी करने बाद मैदान में उतारा गया है।

अभिजीत सिंह को कुशीनगर से ललितपुर, आकांक्षा गुप्ता को बिजनौर से बाराबंकी, आलोक सिंह को चित्रकूट से रामपुर, आनंद कुमार कटारिया को संभल से गोरखपुर, अनेग सिंह को कासगंज से मिर्जापुर भेजा गया है।

अंजनी कुमार मिश्रा को गाजीपुर से मुरादाबाद, अंजनी यादव को बहराइच से बांदा, अंकित तिवारी को लखीमपुर खीरी से हरदोई, आतीश कुमार सिंह को संत कबीर नगर से कासगंज, चन्दन सिंह यादव को चंदौली से प्रयागराज भेजा गया है।

दीपक सिंह को गोरखपुर से मऊ, दीपराज सिंह को बरेली से देवरिया, देवेंद्र कुमार को रामपुर से वाराणसी, धीरेंद्र कुमार को देवरिया से महोबा, हर्षिता देवड़ा को चित्रकूट से कासगंज, हेमंत को मिर्जापुर से रायबरेली भेजा गया है।

हिमांशु कुमार को पीलीभीत से बस्ती, कृष्णकांत विश्वकर्मा को बरेली से मुजफ्फरनगर, माधव उपाध्याय को हरदोई से मुरादाबाद, मनोज कुमार भारती को सिद्धार्थ नगर से झांसी, मयंक कुंडू को बिजनौर से हरदोई भेजा गया है।

नम्रता सिंह को बदायूं से देवरिया, नासिर को ललितपुर से कासगंज, निधि को बरेली से गाजीपुर, निधि शुक्ला को जौनपुर से बरेली, नितेश राज को फर्रूखाबाद से अमेठी, पवन कुमार यादव को अलीगढ़ से चंदौली भेजा गया है।

पवन पटेल का जालौन से लखनऊ, नीयूष रावत को श्रावस्ती से एटा, पूजा गुप्ता को बाराबंकी से चित्रकूट, प्रेम शंकर पांडेय को सीतापुर से महाराजगंज, प्रिंस कुमार को कुशीनगर से बिजनौर, पूर्णेन्दु मिश्र को गोंडा से प्रतापगढ़ भेजा गया है।

रवीकांत चौबे को अंबेडकर नगर से संत कबीर नगर, सौरभ कुमार गुप्ता को प्रयागराज से अलीगढ़, शिव प्रताप को महोबा से जौनपुर, शिवाजी यादव को महाराजगंज से शामली, सुशांत सांवरे को बलरामपुर से कासगंज भेजा गया है।

श्वेता सिंह को फतेहपुर से एटा, सिद्धार्थ गुप्ता को बदायूं से महाराजगंज, सुनिष्ठा सिंह को बस्ती से मैनपुरी, विकास कुमार यादव को भदोही से हमीरपुर, विमल कुमार को एटा से प्रतापगढ़, विनीत कुमार को सोनभद्र से गांडा तथा विनोद कुमार को बांदा से आगरा भेजा गया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles