काशीपुर : 5 लाख रुपये का लोन दिलाने के नाम पर 70 हजार रूपये हड़पने का आरोप

0
204

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर एक व्यक्ति पर लोन दिलाने के नाम पर 70 हजार रूपये हड़पने का आरोप लगाते हुये कार्रवाई की मांग की है।

मदर कालोनी, महेशपुरा निवासी हसीना बेगम पत्नी अब्दुल वाजिद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोस में अबरार हुसैन नाम का व्यक्ति रहता है। उसका उसके घर आना जाना था। उसकी दो लड़कियां हैं जो शादी के लायक है। अबरार ने हसीना बेगम से कहा कि मैं लोन दिलाने का काम कराता हूँ। मैं बैंक से तुम्हारे मकान पर 5 लाख का लोन करा दूंगा। जिससे तुम्हारी लड़कियों की अच्छी शादी हो जायेगी। जिसमे तकरीबन एक लाख रूपये का खर्चा आयेगा। जिसमें से तुम्हें पचास हजार रुपये पहले देने होंगे। अबरार ने कहा कि स्थाई प्रमाण पत्र पर तुम्हे बैंक से दो लाख का लोन करा दूंगा। स्थाई प्रमाण पत्र पर जो लोन मिलेगा वह तुम्हारा घर बनाने के लिये मिलेगा।

अबरार की बातों में में आकर उसने अपने घर की रजिस्ट्री व अन्य कागजात तथा पचास हजार रुपये अबरार को दिनांक 12 जुलाई 2020 को दे दिये। 15 अगस्त 2020 को 20 रूपये पीड़िता ने अपने रिश्तेदारों से उधार लेकर दिये। तब से अब तक उसने न तो किसी तरह लोन कराया है और न ही पीड़िता के 70 हजार रूपये वापस किये हैं। पीड़िता व उसके पति ने कई बार मौहल्ले के लोगों की पंचायत भी की तो उक्त अबरार गाली-गलौच करता है।

31 दिसंबर 2020 की रात्रि लगभग 8 बजे आरोपी पीड़िता के घर में घुस आया और गन्दी-गन्दी गालियां देते हुये अभद्रता करने लगा तथा धमकी दी की हमारे पास पैसे मांगने आई तो हम लोग तुझे जान से मार देंगे।

हसीना बेगम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here