दूसरे की बीबी को मैसेज करने के चक्कर में गंवाई थी काठगोदाम के अमित ने अपनी जान

0
243

रिम्पी बिष्ट
हल्द्वानी (महानाद) : पुलिस ने काठगोदाम के होटल व्यवसाई अमित कुमार की हत्या का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयोग में लाया गया हथियार और कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि अमित कुमार की हत्या काली चैड़, सुल्तान नगरी निवासी हरीश चंद्र पंत द्वारा की गई थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है।

Advertisement

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त हरीश चंद्र पंत ने बताया कि वह पहले उसने अमित के परिवार के साथ होटल व्यवसाय किया था। व्यवसाय के दौरान दोनों में आपसी मनमुटाव और रंजिश हो गई थी। एक दिन हरीश ने अपनी पत्नी के मोबाइल में अमित के व्हाट्सएप मैसेज देखे थे। उसने अपनी पत्नी को भी समझाया और उसी दिन उसने अमित की हत्या करने की ठान ली। जिसके बाद वह दो-तीन बार अमित को मारने के इरादे से उसके होटल के पास मास्क पहनकर गया लेकिन वहां पर कई लोग होने के कारण वह इस घटना को अंजाम नहीं दे पाया। उसके पास एक ही गोली थी। इसके पश्चात उसने फिर से अमित की रेकी की।

हरीश ने बताया कि घटना के दिन उसने शराब पी और अपनी बाइक को कैनाल रोड पर खड़ी कर अमित की गली में चला गया। जैसे ही अमित वहां आया उसने मौका देखकर अमित को गोली मारी और भाग गया। इसके बाद वह दूसरे दिन मृतक के घर पर गया और शव आने से पहले श्मशान घाट भी चला गया ताकि उस पर कोई शक न करें। उसने बताया कि वह घर से स्वेटर पहनकर निकला था और कैनाल रोड पर जाकर जैकेट, टोपी और मास्क पहन लिया था। अमित की हत्या करने के बाद उसने जेककेट को नहर में फेंक दिया और फिर से स्वेटर पहनकर घर चला गया।

विदित हो कि काठगोदाम के चांदमारी इलाके में रहने वाला अमित कुमार सलड़ी के पास एक ढाबा चलाता था। 10 साल पहले उसने अपने पास में ही रहने वाली एक युवती से लव मैरिज की थी जिससे उनकी एक सात साल की बेटी भी है। कुछ महीने पहले अमित की पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई और उसने अमित व उसके परिजनों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा किया हुआ था। विगत 24 दिसंबर की शाम को अचानक काठगोदाम के चांदमारी इलाके में उसके घर के पास ही किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

मामले में अमित के परिजनों ने उसके ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस जांच में कोई भी बात निकल कर सामने नहीं आई थी। पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी भी तलाश डाले। इसके बाद पुलिस ने अमित की बैकग्राउंड तलाशनी शुरु की। अमित और उसके करीबियों के मोबाइल नंबर टेक्निकल टीम द्वारा सर्विलेंस में लगाए गए तब जाकर पुलिस को एक लीड मिली जिसके बाद पुलिस ने अमित हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here