रुद्रपुर (महानाद) : नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 स्मैक तस्करों को लगभग 50 लाख रुपये कीमत की 205 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर के लाॅकडाउन के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देशों के क्रम में एसपी सिटी ममता बोरा तथा एसपी क्राइम मिथलेश सिंह के निर्देशन में एसओजी/एडीटीएफ प्रभारी के नेतृत्व पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान बरेली बाॅर्डर के पास ग्राम सुतैया को जाने वाले रास्ते में वाणिज्य कर कार्यालय के पीछे, थाना पुलभट्टा के पास से फिरासत हुसैन पुत्र रियासत हुसैन निवासी नवाबगंज, बरेली को 160 ग्राम अवैध स्मैक तथा राजेश कुमार गंगवार पुत्र सियाराम निवासी हाफिजगंज, बरेली को 45 ग्राम अवैध स्मैक कुल 205 ग्राम (अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये) के साथ गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना पुलभट्टा में एफआईआर सं. 80/21 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दियज्ञ।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वे नवाबगंज, बरेली निवासी सज्जाद से स्मैक लाकर उसे किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, रुद्रपुर, टनकपुर, लोहाघाट आदि स्थानों पर उच्च दामांे में बेचते हैं।
नशा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसएसपी द्वारा 2500 रुपये व एसपी क्राइम द्वारा 1500 रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की गयी है।
पुलिस टीम में सीओ सितारगंज वीर सिंह, एसओजी/एडीटीएफ प्रभारी एसआई कमलेश भट्ट, कां. कुलदीप कुमार, राजेन्द्र कश्यप, ललित कुमार, नवीन भट्ट, प्रभात चौधरी, धर्मवीर सिंह, मौ. मोहसिन, विनोद कन्याल तथा महिला कां. अरुणा चन्द शामिल थे।