50 से ज्यादा तलाकशुदा महिलाओं को शादी का झांसा देकर ठगने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
520

नई दिल्ली (महानाद) : आईजीआई थाना पुलिस ने तलाकशुदा महिलाओं को शादी का झांसा देकर अपनी ठगी का शिकार बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ करते हुए मास्टरमाइंड सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक, इस गैंग का मास्टरमाइंड पुरुषोत्तम शर्मा उर्फ पंकज शर्मा खुद को एनआरआई बताकर मैट्रिमोनियल साइट के जरिए तलाकशुदा महिलाओं को टारगेट करता था और शादी और वीजा दिलाने का झांसा देकर उन्हें ठगता था। पुरुषोत्तम अब तक 50 से ज्यादा महिलाओं को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है।

पुरुषोत्तम शर्मा उर्फ पंकज शर्मा और कुलदीप सिंह उर्फ बॉबी को एक महिला की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके की रहने वाली एक महिला ने आईजीआइ एयरपोर्ट थाना पुलिस को एक शिकायत दी थी।

पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया था कि वो तलाकशुदा है और उसे एलुमिनी के तौर पर 25 लाख रुपये मिले हैं। वह मेट्रोमोनियल साइट पर पंकज नाम के एक शख्स से मिली। धीरे-धीरे बातचीत में पंकज ने महिला को शादी का प्रस्ताव दिया। पंकज ने महिला को ये भी बताया कि वो उन लोगों को विदेश भेजने में मदद करता है जो विदेश में बसना चाहते हैं और पंजाब, चंडीगढ़, अंबाला के साथ-साथ विभिन्न जगहों पर उनके कई ऑफिस भी हैं।

महिला का आरोप है कि बाद में पंकज ने महिला को बताया की कुछ पारिवारिक वजहों से वह उससे शादी नहीं कर सकता लेकिन महिला के लिए कनाडा में एक अच्छे शख्स की तलाश कर सकता है जो उसकी पसंद का हो जिस से वह शादी कर सकती है। पंकज पर विश्वास कर महिला ने उसे अपनी आईटीआर, फोटो, बैंक स्टेटमेंट और पासपोर्ट आदि दे दिए। असली पासपोर्ट लेने के बाद पंकज किसी न किसी बहाने से उससे पैसे की मांग करने लगा और जब भी महिला उससे काम में देरी के बारे में पूछती तो वह कोविड को कारण बताकर बहाने बनाता और आखिर में कहा कि कोरोना की वजह से भारत से विदेश जाने में लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। लिहाजा वह इंडोनेशिया दूतावास से वीजा का जुगाड़ करता है, फिर प्लान के तहत पंकज ने अपने सहयोगी कुलदीप के जरिए फर्जी वीजा बनवाया और महिला को दे दिया लेकिन महिला को जब हकीकत पता चली कि वो ठगी का शिकार हो चुकी है तो उसने पुलिस थाने में शिकायत दज्र करवाई।

जिसके बाद पुलिस ने पंकज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया।

पूलिस द्वारा पूछताछ करने वर पंकज ने बताया कि वह पहले मेट्रोमोनियल साइट पर तलाकशुदा महिलाओं को तलाश करता। उसके बाद एक-एक करके सभी को मैसेज भेजता था। पंकज महिलाओं को एनआईआइ बताकर बातचीत आगे बढ़ता था और फिर शादी का प्रपोजल सामने रख देता था। जब किसी महिला को पंकज पर भरोसा हो जाता था तो वह मीटिंग फिक्स करता था। महिला जब भरोसे में आ जाती था तो वह महिलाओं का पासपोर्ट और तमाम दस्तावेज अपने पास रख लेता था। वीजा दिलवाने के नाम पर उसके बाद पंकज प्लान के तहत वीजा में देरी हो रही है या तमाम तरह की झूठी समस्याएं बताकर लाखों रुपये ऐंठता था। पैसे मिलने के बाद वह महिलाओं से बातचीत बंद कर देता था।

पंकज ने बताया कि उसने अपने सहयोगी कुलदीप से फर्जी वीजा स्टीकर मंगवाया था। पुलिस ने कुलदीप को भी रोहिणी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पंकज पहले से 3 शादियां कर चुका है और तीनों मामलों में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। दो महिलाओं ने दिल्ली में जबकि एक ने पंजाब में एफआईआर दर्ज करवाई हुई है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पुरुषोत्तम उर्फ पंकज शर्मा की गिरफ्तारी के बाद कई अन्य पीड़ित सामने आए और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ शादी का झांसा देकर ठगी करने और विदेश भेजने की शिकायत दर्ज कराई है। अभी तक पंकज 50 से ज्यादा महिलाओं को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here